#2 जहीर खान (52)
42 वर्षीय ज़हीर खान ने आईपीएल करियर के अपने 10 वर्षों में तीन फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया; रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स/कैपिटल्स। भारत के लिए लम्बे समय तक गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी सँभालने वाले जहीर आईपीएल में भी काफी सफल रहे थे। ज़हीर खान ने अपने आईपीएल करियर के 100 मैचों में 102 विकेट हासिल किये थे। इनमे से 52 विकेट ज़हीर ने पावरप्ले के दौरान चटकाए। ज़हीर पहले 6 ओवरों में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। वह वर्तमान में मुंबई इंडियंस के साथ कोचिंग स्टाफ के तौर पर जुड़े हुए हैं।
#1 संदीप शर्मा (53)
इस सीजन सनराइज़र्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के आईपीएल से बाहर हो जाने के कारण मिले मौकों का संदीप शर्मा भरपूर फायदा उठा रहे हैं। संदीप नई गेंद से हैदराबाद के लिए विकेट चटका रहे हैं और पावरप्ले में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। संदीप ने कल ही पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ज़हीर खान को पीछे छोड़ा। संदीप के नाम पावरप्ले में 53 विकेट हैं जो कि उन्होंने 90 मैचों में लिए हैं।