IPL में पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड, केएल राहुल का जबरदस्त दबदबा

IPL - Punjab Kings Records Indian Premier League
IPL - Punjab Kings Records Indian Premier League

IPL में पंजाब किंग्स (Punjab Kings, पहले किंग्स XI पंजाब) का प्रदर्शन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है। 2008 से 2021 तक पंजाब किंग्स सिर्फ दो बार ही टॉप 4 में पहुंची है और 2014 में वह रनर अप रहे थे। पंजाब किंग्स ने अभी तक 204 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 94 मैच जीते और 110 मैच गंवाये हैं ।

आइये नज़र डालते हैं IPL में Punjab Kings के प्रमुख आंकड़ों पर:

Kings XI Punjab - IPL 2014
Kings XI Punjab - IPL 2014

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

232/2 vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2011 (धर्मशाला)

# पारी में सबसे कम स्कोर

73 vs राइजिंग पुणे सुपरजायंट, 2017 (पुणे)

# सबसे बड़ी जीत

111 रन vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2011 (धर्मशाला)

# सबसे छोटी जीत

1 रन vs मुंबई इंडियंस, 2008 (मुंबई) & 1 रन vs डेक्कन चार्जर्स, 2009 (जोहांसबर्ग)

*बल्लेबाजी रिकॉर्ड

KL Rahul - IPL
KL Rahul - IPL

# सबसे ज्यादा रन

केएल राहुल - 2548 रन, 55 मैच

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

केएल राहुल - 132* vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2020 (दुबई)

# सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

केएल राहुल - 25

# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

केएल राहुल - 110

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

ग्लेन मैक्सवेल - 9

# एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

केएल राहुल - 670 रन, 14 मैच, 2020

*गेंदबाजी रिकॉर्ड

Piyush Chawla - IPL
Piyush Chawla - IPL

# सबसे ज्यादा विकेट

पीयूष चावला - 84 विकेट, 87 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

अंकित राजपूत - 5/14 vs सनराइजर्स हैदराबाद, 2018 (हैदराबाद)

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4/5 विकेट

एंड्रू टाई - 3

# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

मुजीब उर रहमान: 4-0-66-0 vs सनराइजर्स हैदराबाद, 2019 (हैदराबाद)

# एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट

एंड्रू टाई - 24 विकेट, 14 मैच, 2018

*अन्य रिकॉर्ड

Adam Gilchrist & Shaun Marsh - IPL
Adam Gilchrist & Shaun Marsh - IPL

# सबसे ज्यादा मैच

पीयूष चावला - 87 मैच

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

एडम गिलक्रिस्ट - 34 मैच

# सबसे बड़ी साझेदारी

एडम गिलक्रिस्ट एवं शॉन मार्श - 206 रन, दूसरा विकेट vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (धर्मशाला, 2011)

# सबसे ज्यादा कैच

डेविड मिलर - 49 कैच, 79 मैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

ऋद्धिमान साहा - 48 (36 कैच, 12 स्टंपिंग), 57 मैच

IPL 2022 Schedule

Quick Links

Edited by Prashant