IPL Records -  सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

पार्थिव पटेल 
पार्थिव पटेल 

#2 पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल

वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले पार्थिव पटेल ने आईपीएल में 139 मुकाबले खेले हैं और 22.7 की औसत के साथ 2848 रन बनाने में सफल रहे हैं। पार्थिव द्वारा खेली गई 137 पारियों में 120.78 के स्ट्राइक रेट के साथ पार्थिव के नाम 13 अर्धशतक भी हैं। आरसीबी के लिए पार्थिव ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है हालांकि इस दौरान वो 13 पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं, जो कि आईपीएल में दूसरा सबसे ज्यादा बिना खाता खोले पवेलियन लौट जाने का रिकॉर्ड है।

#1 हरभजन सिंह

हरभजन सिंह 
हरभजन सिंह

2018 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बनने वाले हरभजन सिंह आईपीएल में सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले गेंदबाज और लसिथ मलिंगा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 160 आईपीएल मुकाबले खेलने वाले हरभजन ने 15.64 की औसत और 138.16 की स्ट्राइक रेट के साथ अब तक 829 रन बनाए हैं और जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। हालांकि इस दौरान वो 13 बार शून्य पर भी आउट हुए हैं जो कि किसी भी खिलाड़ी द्वारा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़