#2 लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए लगातार बेहतरीन गेंदबाजी की है और मुंबई इंडियंस की सफलता के पीछे कहीं न कहीं मलिंगा का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
2008 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बने मलिंगा के लिए साल 2011 किसी सपने से कम नहीं था। मलिंगा ने 2011 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 16 मुकाबलों में 5.95 की इकॉनमी के साथ 28 विकेट अपने नाम किए थे।
#3 ड्वेन ब्रावो
2011 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बनने वाले ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स टीम का एक अहम हिस्सा हैं और चेन्नई की सफलता के पीछे ब्रावो का बड़ा योगदान रहा है।
उन्होंने 2013 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने 9.15 की औसत से 32 विकेट लिए और पर्पल कैप अपने नाम की। इसके साथ ही वह एल्बी मोर्कल को पछाड़कर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए।