#4 जेपी डुमिनी
इस लिस्ट में चौथा नाम है दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे जेपी डुमिनी का, जिन्होंने उस सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 372 रन बनाए थे। डुमिनी ने यह रन 13 मैचों की 12 इनिंग में 114 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। डुमिनी के इन रनों में 5 अर्धशतक के अलावा 26 चौके और 11 छक्के भी शामिल थे।
#3 सुरेश रैना
सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी क्रम में उन्होंने आईपीएल 2009 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सीएसके की ओर से सुरेश रैना ने उस सीजन में 14 मैचों में 140.90 के स्ट्राइक रेट से कुल 434 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 21 छक्के और 37 चौके भी लगाए गए थे।