आईपीएल का 13वां सत्र 29 मार्च 2020 से शुरू होने वाला है और इसका अंतिम मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 2020 का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। 19 दिसंबर, 2019 को आईपीएल की नीलामी को आयोजित किया गया था।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस नीलामी के दौरान सबसे महंगे बिके थे। वह 2 बार आईपीएल जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे। नीलामी के दौरान गेंदबाजों पर बहुत बोली लगी, जिसमें वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ में खरीद लिया।
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज
आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। आईपीएल इतिहास में अब तक कई गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की है लेकिन वह पर्पल कैप नहीं जीत पाए।
सिर्फ कुछ ही बड़े गेंदबाज रहे हैं जो आईपीएल में पर्पल कैप जीत पाए हैं। खैर, हम बात करने वाले हैं उन 12 गेंदबाजों के बारे में जो आईपीएल में पर्पल कैप जीत चुके हैं।
#1 सोहैल तनवीर, राजस्थान रॉयल्स (2008)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर आईपीएल 2008 के सबसे अच्छे गेंदबाज रहे थे। राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान था। सोहैल तनवीर ने पहले आईपीएल सीजन में 11 मुकाबले खेले।
उन्होंने 12.09 की जबरदस्त औसत से 22 विकेट लिए थे। वह पहले सीजन में पर्पल कैप जीतने में कामयाब हुए थे। यह पहला और अंतिम मौका था जब यह पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में खेला।
#2 रुद्र प्रताप सिंह, डेक्कन चार्जर्स (2009)
रुद्र प्रताप सिंह ने 2009 में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल जैसी बड़ी प्रतियोगिता जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
आरपी सिंह ने 16 मुकाबलों में 23 विकेट झटके। उन्होंने 18.13 की औसत से शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने फाइनल मैच में बैंगलोर के खिलाफ महज 16 रन दिए और 1 विकेट लिया। आरपी सिंह आईपीएल के एक सफल गेंदबाज है।
#3 प्रज्ञान ओझा, डेक्कन चार्जर्स (2010)
डेक्कन चार्जर्स के स्पिन गेंदबाज ने 2010 में पर्पल कैप जीती थी। प्रज्ञान ओझा ने 16 मैचों में 21 विकेट लिए थे, इस दौरान उन्होंने 20.42 की औसत से गेंदबाजी की। प्रज्ञान ओझा ने मुंबई के खिलाफ 26 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
उन्होंने पूरे आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। प्रज्ञान की 2010 के बाद किस्मत बदल गयी और उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। वह टेस्ट क्रिकेट के अहम गेंदबाज बन गए।
#4 लसिथ मलिंगा, मुंबई इंडियंस (2011)
लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के चौथे सत्र में अपनी गेंदबाजी से दर्शकों को चौंका दिया था। वह आईपीएल में पर्पल कैप जीतने वाले मुंबई के एक मात्र खिलाड़ी है। वर्ल्ड कप के बाद भी मलिंगा का शानदार प्रदर्शन जारी रहा।
लसिथ मलिंगा ने 16 मुकाबलों में 13.39 की जबरदस्त औसत से 28 विकेट लिए थे। उन्होंने टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 13 रन देकर 5 विकेट झटके थे। यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
#5 मोर्ने मोर्कल, दिल्ली डेयरडेविल्स (2012)
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल के लिए आईपीएल 2012 खास था। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 16 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 18.12 की औसत से 25 विकेट लिए थे।
मोर्ने मोर्कल ने 25 विकेट के साथ पर्पल कैप अपने नाम की। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आया जब उन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे। मोर्कल सिर्फ एक ही आईपीएल में कारगर साबित हुए।
#6 ड्वेन ब्रावो, चेन्नई सुपरकिंग्स (2013)
ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है, चाहे फिर वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी। वह आईपीएल 2013 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे इसलिए उन्हें पर्पल कैप देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने 2013 में 18 मुकाबले खेले जिसमें उनके नाम 32 विकेट थे। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 15.53 की औसत के साथ विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मुंबई के खिलाफ आया जब 42 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
#7 मोहित शर्मा, चेन्नई सुपरकिंग्स (2014)
चेन्नई सुपरकिंग्स को 2014 में मोहत शर्मा की गेंदबाजी से काफी बड़ा फायदा मिला। चेन्नई की ओर से मोहित ने आईपीएल 2014 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। वह आईपीएल के 7वें सत्र में पर्पल कैप जीतने में कामयाब रहे।
मोहित शर्मा ने 16 मुकाबलों में 23 खिलाड़ियों को आउट किया, इस दौरान उनका औसत 19.65 का रहा। इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया जब उन्होंने 14 रन देकर 4 विकेट लिए।
#8 ड्वेन ब्रावो, चेन्नई सुपर किंग्स (2015)
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने लगातार 3 सीजन में पर्पल कैप जीती। आईपीएल 2015 में ड्वेन ब्रावो ने दूसरी बार पर्पल कैप अपने नाम की। ब्रावो के लिए आईपीएल करियर खास रहा था।
उन्होंने 17 मैचों में 26 विकेट लिए। उनका गेंदबाजी औसत 16.38 का था। ड्वेन ब्रावो पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने आईपीएल में 2 बार पर्पल कैप हासिल की। उन्होंने 2015 फाइनल मैच में मुंबई के खिलाफ 2 विकेट लिए थे।
#9 भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद (2016)
भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज है। उन्होंने 2016 में सबसे ज्यादा विकेट लिए यह। कुमार ने 17 मुकाबलों में 23 विकेट लिए थे, उन्होंने 23.30 की जबरदस्त औसत से गेंदबाजी की थी।
उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे और यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। भुवी ने उस सीजन अंतिम ओवर्स में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। भारत को इसके बाद एक अच्छा स्विंग गेंदबाज मिला।
#10 भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद (2017)
भुवनेश्वर कुमार ने लगातार 2 आईपीएल सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप हासिल की। 2017 आईपीएल में खेले 14 मुकाबलों में 26 विकेट चटकाए।
इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 14.19 का था। कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रहा था। उन्होंने सिर्फ 19 रन देकर 5 जबरदस्त विकेट लिए थे। भुवी के लिए यह साल 2016 और 2017 का आईपीएल हमेशा यादगार रहेगा।
#11 एंड्रू टाई, किंग्स इलेवन पंजाब (2018)
एंड्रू टाई ने आईपीएल के 11वें सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। वह टी20 के अच्छे गेंदबाज माने जाते हैं। उन्होंने 2018 में पहली बार पर्पल कैप जीती थी। उन्हें स्लोअर गेंदबाजी के लिए जाना जाता है।
एंड्रू टाई ने 14 मुकाबलों में 24 विकेट लिए, इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 18.66 की रही। वह 2018 में दो बार 4 विकेट लेने में सफल रहे थे। उन्होंने पंजाब के लिए अंतिम ओवर्स में बहुत बढ़िया गेंदबाजी की थी।
#12 इमरान ताहिर, चेन्नई सुपरकिंग्स (2019)
इमरान ताहिर ने चेन्नई के लिए पिछले साल काफी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने चेन्नई के लिए 17 मुकाबलों में 26 विकेट लिए थे। उन्होंने 6.69 की गजब की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी।
दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 12 रन देकर 4 विकेट और आरसीबी के खिलाफ मात्र 9 रन देकर 3 विकेट लिए थे। ताहिर ने फाइनल मुकाबले में 2 विकेट लिए थे। उनके प्रदर्शन को दर्शक सालों तक भुला नहीं पाएंगे।