आईपीएल का 13वां सत्र 29 मार्च 2020 से शुरू होने वाला है और इसका अंतिम मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 2020 का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। 19 दिसंबर, 2019 को आईपीएल की नीलामी को आयोजित किया गया था।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस नीलामी के दौरान सबसे महंगे बिके थे। वह 2 बार आईपीएल जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे। नीलामी के दौरान गेंदबाजों पर बहुत बोली लगी, जिसमें वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ में खरीद लिया।
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज
आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। आईपीएल इतिहास में अब तक कई गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की है लेकिन वह पर्पल कैप नहीं जीत पाए।
सिर्फ कुछ ही बड़े गेंदबाज रहे हैं जो आईपीएल में पर्पल कैप जीत पाए हैं। खैर, हम बात करने वाले हैं उन 12 गेंदबाजों के बारे में जो आईपीएल में पर्पल कैप जीत चुके हैं।
#1 सोहैल तनवीर, राजस्थान रॉयल्स (2008)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर आईपीएल 2008 के सबसे अच्छे गेंदबाज रहे थे। राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान था। सोहैल तनवीर ने पहले आईपीएल सीजन में 11 मुकाबले खेले।
उन्होंने 12.09 की जबरदस्त औसत से 22 विकेट लिए थे। वह पहले सीजन में पर्पल कैप जीतने में कामयाब हुए थे। यह पहला और अंतिम मौका था जब यह पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में खेला।
#2 रुद्र प्रताप सिंह, डेक्कन चार्जर्स (2009)
रुद्र प्रताप सिंह ने 2009 में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल जैसी बड़ी प्रतियोगिता जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
आरपी सिंह ने 16 मुकाबलों में 23 विकेट झटके। उन्होंने 18.13 की औसत से शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने फाइनल मैच में बैंगलोर के खिलाफ महज 16 रन दिए और 1 विकेट लिया। आरपी सिंह आईपीएल के एक सफल गेंदबाज है।