#3 प्रज्ञान ओझा, डेक्कन चार्जर्स (2010)
डेक्कन चार्जर्स के स्पिन गेंदबाज ने 2010 में पर्पल कैप जीती थी। प्रज्ञान ओझा ने 16 मैचों में 21 विकेट लिए थे, इस दौरान उन्होंने 20.42 की औसत से गेंदबाजी की। प्रज्ञान ओझा ने मुंबई के खिलाफ 26 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
उन्होंने पूरे आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। प्रज्ञान की 2010 के बाद किस्मत बदल गयी और उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। वह टेस्ट क्रिकेट के अहम गेंदबाज बन गए।
#4 लसिथ मलिंगा, मुंबई इंडियंस (2011)
लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के चौथे सत्र में अपनी गेंदबाजी से दर्शकों को चौंका दिया था। वह आईपीएल में पर्पल कैप जीतने वाले मुंबई के एक मात्र खिलाड़ी है। वर्ल्ड कप के बाद भी मलिंगा का शानदार प्रदर्शन जारी रहा।
लसिथ मलिंगा ने 16 मुकाबलों में 13.39 की जबरदस्त औसत से 28 विकेट लिए थे। उन्होंने टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 13 रन देकर 5 विकेट झटके थे। यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।