IPL के हर सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले सभी खिलाड़ी

आईपीएल
आईपीएल

#5 मोर्ने मोर्कल, दिल्ली डेयरडेविल्स (2012)

साउथ अफ्रीकी मोर्कल
साउथ अफ्रीकी मोर्कल

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल के लिए आईपीएल 2012 खास था। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 16 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 18.12 की औसत से 25 विकेट लिए थे।

मोर्ने मोर्कल ने 25 विकेट के साथ पर्पल कैप अपने नाम की। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आया जब उन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे। मोर्कल सिर्फ एक ही आईपीएल में कारगर साबित हुए।

#6 ड्वेन ब्रावो, चेन्नई सुपरकिंग्स (2013)

ब्रावो ने पहली बार पर्पल कैप जीती थी
ब्रावो ने पहली बार पर्पल कैप जीती थी

ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है, चाहे फिर वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी। वह आईपीएल 2013 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे इसलिए उन्हें पर्पल कैप देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने 2013 में 18 मुकाबले खेले जिसमें उनके नाम 32 विकेट थे। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 15.53 की औसत के साथ विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मुंबई के खिलाफ आया जब 42 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

Quick Links