#7 मोहित शर्मा, चेन्नई सुपरकिंग्स (2014)
चेन्नई सुपरकिंग्स को 2014 में मोहत शर्मा की गेंदबाजी से काफी बड़ा फायदा मिला। चेन्नई की ओर से मोहित ने आईपीएल 2014 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। वह आईपीएल के 7वें सत्र में पर्पल कैप जीतने में कामयाब रहे।
मोहित शर्मा ने 16 मुकाबलों में 23 खिलाड़ियों को आउट किया, इस दौरान उनका औसत 19.65 का रहा। इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया जब उन्होंने 14 रन देकर 4 विकेट लिए।
#8 ड्वेन ब्रावो, चेन्नई सुपर किंग्स (2015)
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने लगातार 3 सीजन में पर्पल कैप जीती। आईपीएल 2015 में ड्वेन ब्रावो ने दूसरी बार पर्पल कैप अपने नाम की। ब्रावो के लिए आईपीएल करियर खास रहा था।
उन्होंने 17 मैचों में 26 विकेट लिए। उनका गेंदबाजी औसत 16.38 का था। ड्वेन ब्रावो पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने आईपीएल में 2 बार पर्पल कैप हासिल की। उन्होंने 2015 फाइनल मैच में मुंबई के खिलाफ 2 विकेट लिए थे।