#9 भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद (2016)
भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज है। उन्होंने 2016 में सबसे ज्यादा विकेट लिए यह। कुमार ने 17 मुकाबलों में 23 विकेट लिए थे, उन्होंने 23.30 की जबरदस्त औसत से गेंदबाजी की थी।
उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे और यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। भुवी ने उस सीजन अंतिम ओवर्स में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। भारत को इसके बाद एक अच्छा स्विंग गेंदबाज मिला।
#10 भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद (2017)
भुवनेश्वर कुमार ने लगातार 2 आईपीएल सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप हासिल की। 2017 आईपीएल में खेले 14 मुकाबलों में 26 विकेट चटकाए।
इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 14.19 का था। कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रहा था। उन्होंने सिर्फ 19 रन देकर 5 जबरदस्त विकेट लिए थे। भुवी के लिए यह साल 2016 और 2017 का आईपीएल हमेशा यादगार रहेगा।