#11 एंड्रू टाई, किंग्स इलेवन पंजाब (2018)
एंड्रू टाई ने आईपीएल के 11वें सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। वह टी20 के अच्छे गेंदबाज माने जाते हैं। उन्होंने 2018 में पहली बार पर्पल कैप जीती थी। उन्हें स्लोअर गेंदबाजी के लिए जाना जाता है।
एंड्रू टाई ने 14 मुकाबलों में 24 विकेट लिए, इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 18.66 की रही। वह 2018 में दो बार 4 विकेट लेने में सफल रहे थे। उन्होंने पंजाब के लिए अंतिम ओवर्स में बहुत बढ़िया गेंदबाजी की थी।
#12 इमरान ताहिर, चेन्नई सुपरकिंग्स (2019)
इमरान ताहिर ने चेन्नई के लिए पिछले साल काफी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने चेन्नई के लिए 17 मुकाबलों में 26 विकेट लिए थे। उन्होंने 6.69 की गजब की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी।
दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 12 रन देकर 4 विकेट और आरसीबी के खिलाफ मात्र 9 रन देकर 3 विकेट लिए थे। ताहिर ने फाइनल मुकाबले में 2 विकेट लिए थे। उनके प्रदर्शन को दर्शक सालों तक भुला नहीं पाएंगे।