Abhishek Sharma Faur-Ball Duck on Debut Match: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे टीम ने 116 रन का लक्ष्य टीम इंडिया के सामने रखा है। भारतीय टीम के लिए आज तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया, जिसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है। अभिषेक शर्मा के लिए उनका डेब्यू मैच अच्छा नहीं गया है पहले गेंदबाजी में किये 2 ओवर में उन्होंने 17 रन लुटाये, तो फिर सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे बाएं हाथ का बल्लेबाज 4 गेंद पर खेलकर शून्य पर आउट हो गया। अभिषेक शर्मा की अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत अच्छी नहीं रही है।
दरअसल, यशस्वी जायसवाल की गैरमौजूदगी में अभिषेक शर्मा को डेब्यू और सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला। कप्तान शुभमन गिल ने एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बता दिया था कि उनके साथ अभिषेक शर्मा ओपनर रहेंगे लेकिन आज मिले बेहतरीन मौके को अभिषेक ने गंवा दिया। ब्रायन बेनेट कि गेंद पर अभिषेक शर्मा मसकाद्जा को कैच थमा बैठे। टीम इंडिया को अभिषेक के रूप में पहला झटका भी शून्य पर लगा। उनके बचपन के दोस्त, सलामी साझेदार और टीम के कप्तान शुभमन गिल को भी उनके आउट होने पर काफी निराशा हुई।
टीम इंडिया के लिए चमके रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुन्दर
माधेवेरे ने 21, ब्रायन बेनेट 23, सिकंदर रजा 17 और डियोन मेयर्स 23 रन बनाने के बाद जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाए। टीम का स्कोर एक समय पर 73/3 स्कोर था लेकिन मेजबान टीम अंतिम 6 विकेट पर केवल 43 रन बना पाई। अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव माडंडे ने 29 रन की बेहतरीन नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
भारत के लिए मुकेश कुमार और आवेश खान ने 1-1 विकेट झटका, तो रवि बिश्नोई ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी कर अपने 4 ओवर के स्पेल में 13 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किये। दूसरी तरफ वॉशिंगटन सुंदर ने भी 2 अहम विकेट अपने नाम किये। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 11 रन दिए। टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने अपना जलवा पहले मुकाबले में बिखेरा है और उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किये है।