अप्रैल 2008 में विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की शुरुआत हुई थी। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन चल रहा है और कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। फैंस हमेशा से ही हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखना चाहते हैं। टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों का वर्चस्व देखने को मिला है और 200 का स्कोर विनिंग स्कोर नहीं कहा जा सकता है।
आईपीएल के पहले ही मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 222-3 का स्कोर बनाया था, जिसमें ब्रैडन मैकलम ने शतकीय पारी खेली थी। आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है, उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263-5 का स्कोर खड़ा किया था।
यह भी पढ़ें: सभी टेस्ट टीमों के खिलाड़ियों द्वारा वनडे में लगाए गए सबसे तेज शतक पर एक नज़र
अभी तक आरसीबी ने ही सबसे ज्यादा बार आईपीएल इतिहास में 200 से ज्यादा का आंकड़ा पार किया है, तो दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे कम बार आईपीएल में 200 का आंकड़ा पार किया है।
अब आइए नजर डालते हैं आईपीएल में किन टीमों ने कितनी बार 200 का स्कोर बनाया है:
नोट: इसमें डेक्कन चार्जर्स, कोच्ची टस्कर्स केरल, पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और गुजरात लायंस के आंकड़े शामिल नहीं है।
#) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (19 बार)
आईपीएल इतिहास में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी तक एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई है, लेकिन आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 200 का स्कोर उन्होंने ही बनाया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक 19 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।
उनका सबसे बड़ा स्कोर 263-5 है, जोकि उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ बैंगलोर में बनाया था। इस मैच में क्रिस गेल (175*) ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी खेली थी।
यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल में कभी भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं