आईपीएल और टी20 विश्व कप 2016 का फायदा ऑस्ट्रलिया को मिलेगा: जेम्स फ़ॉकनर

Rahul

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर जेम्स फ़ॉकनर ने भारत में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग और पिछले साल आईसीसी वर्ल्डकप टी20 के अनुभव को ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अच्छा बताया है और उनका मानना है कि आगामी सीरीज में इन दो बड़े टूर्नामेंट का फायदा ऑस्ट्रलियाई टीम को जरुर मिलता नजर आएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने है।

बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज फ़ॉकनरने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर कहा कि समिति ओवरों की सीरीज में यह ऑस्ट्रलियाई टीम का टेस्ट होगा कि वह शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को उसके घरेलू मैदान में किस प्रकार हरा सकती है। आईपीएल और वर्ल्ड कप टी20 के मैचों के अनुभव को ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए कारगर मानते हुए फ़ॉकनर ने आगे कहा कि हमारी टीम के ज्यादातर ख़िलाड़ी आईपीएल और 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भारत में खेल चुके हैं, तो अधिकतर खिलाड़ियों को यहाँ खेलने का अनुभव है और इसी अनुभव के साथ वह भारतीय टीम का कड़ा मुकाबला करते हुए नजर आयेंगे।

भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन की तारीफ करते हुए फ़ॉकनरने कहा कि भारत ने पिछले कुछ समय से बहुत एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं और वह फ़िलहाल शानदार फॉर्म में है, उन्हें हराना चुनौतीपूर्ण रहेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा न होने के कारण फ़ॉकनर ऑस्ट्रलियाई टीम में अपनी वापसी को लेकर कहा कि मैं 4 महीने बाद क्रिकेट खेल रहा हूँ और एक ख़िलाड़ी के रूप में यह आपके लिए चुनौतीपूर्ण होता है कि आप किस प्रकार का प्रदर्शन कर पाते है। मैंने इस सीरीज को लेकर कड़ा अभ्यास किया है और मैं मजबूत और फिट होकर मैदान में वापसी को बेताब हूँ।

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए इस सीरीज में जेम्स फ़ॉकनर एक अहम ख़िलाड़ी के रूप में अपना किरदार बखूबी निभाते नजर आयेंगे। पिछले दौरे पर भी वह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में टीम के लिए कारगर साबित हुए थे साथ ही आईपीएल का अनुभव होने पर उन्हें भारत की परिस्थितियों का अच्छे से पता है। भारत के खिलाफ वह 17 सितंबर को पहले एकदिवसीय मुकाबले में मैदान में नजर आयेंगे।

Edited by Staff Editor