IPL players in Team India squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मंच पूरी तरह से सेट है। 19 फरवरी से इस मेगा इवेंट का आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तान और यूएई में होने वाला ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों का स्क्वाड सामने आ चुका है, जिसमें टीम इंडिया ने कुछ बदलाव के साथ अपना स्क्वाड फाइनल कर लिया है।
भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम में आईपीएल की अलग-अलग टीमों के खिलाड़ी शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं टीम इंडिया के स्क्वाड में आईपीएल की किस टीम के कितने खिलाड़ी शामिल हैं।
#रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू- 1 खिलाड़ी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम का अभिन्न अंग हैं। वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से इकलौते खिलाड़ी हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे।
#सनराइजर्स हैदराबाद- 1 खिलाड़ी
आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ही खेलते हुए दिखेंगे। शमी इस बार ऑरेंज आर्मी का हिस्सा हैं।
#चेन्नई सुपर किंग्स- 1 खिलाड़ी
मेगा टी20 लीग आईपीएल की 5 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भी ज्यादा खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में सीएसके से सिर्फ रवींद्र जडेजा होंगे।
#लखनऊ सुपरजायंट्स- 1 खिलाड़ी
टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में लखनऊ सुपरजायंट्स का एक ही खिलाड़ी खेलेगा। जिसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ के नए कप्तान ऋषभ पंत होंगे।
#कोलकाता नाइट राइडर्स- 2 खिलाड़ी
आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के भी 2 खिलाड़ी हैं जो भारत की चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल हैं। इसमें भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं।
#गुजरात टाइटंस- 2 खिलाड़ी
आईपीएल 2022 की चैंपिंयन गुजरात टाइटंस के भी 2 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के साथ होंगे। जिसमें गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के अलावा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर होंगे।
#पंजाब किंग्स- 2 खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में पंजाब किंग्स से 2 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। जिसमें एक पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह शामिल हैं।
#मुंबई इंडियंस- 2 खिलाड़ी
आईपीएल की 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की बात करें तो उनकी टीम में से टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में 2 खिलाड़ी खेलेंगे। टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। तो वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी मौजूद हैं।
#दिल्ली कैपिटल्स- 3 खिलाड़ी
भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में सबसे ज्यादा खिलाड़ी आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स से हैं। इस फ्रेंचाइजी की टीम से अक्षर पटेल, केएल राहुल और कुलदीप यादव जैसे 3 स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलेंगे।
नोट: आईपीएल की टीमों में 9 टीमें ऐसी हैं जिनका कोई ना कोई खिलाड़ी टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल है। लेकिन एकमात्र टीम राजस्थान रॉयल्स का कोई भी खिलाड़ी 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए हैं।