#5. सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
वेस्ट इंडीज़ के धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल, गेंदबाज़ों के लिए हमेशा एक बुरे सपने जैसे साबित हुए हैं। आईपीएल इतिहास में अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर गेल के नाम दर्ज़ है। उन्होंने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ सिर्फ 66 गेंदों में नाबाद 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
इसके साथ ही उन्होंने अपनी पारी से सबसे तेज शतक (30 गेंद), सर्वोच्च व्यक्तिगत टी-20 स्कोर (175 *) और सर्वाधिक छक्के (17) का भी रिकॉर्ड भी बना डाला।
गेल ने पुणे के गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हुए मैदान के चारों ओर मनचाहे शॉट लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत बैंगलोर ने पुणे को 130 रनों के बड़े अंतर से मात दी। गेल की इस पारी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने अपना शतक पारी के नौवें ओवर में ही बना लिया था।
इससे पहले आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकुलम के नाम था जिन्होंने 158 रन बनाए थे।
#6. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आँकड़ा
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के उद्घाटन सत्र में असाधारण प्रदर्शन किया था। शेन वार्न के नेतृत्व में इस टीम ने अपना पहला और एकमात्र आईपीएल ख़िताब जीता था। इस जीत में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ सोहेल तनवीर ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी।
पाकिस्तान के इस गेंदबाज़ ने पहले सीज़न में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मात्र 14 रन देकर 6 विकेट हासिल किये थे।
तनवीर की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सिर्फ 109 रनों पर ही ढेर कर दिया। राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया था। तनवीर ने उस सीज़न में खेले 11 मैचों में 22 विकेट लेकर पर्पल कैप पर भी अपना कब्ज़ा जमाया था।