#7. सफतापूर्ण बड़े स्कोर का पीछा
यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज है। आईपीएल के उद्घाटन सत्र में, राजस्थान रॉयल्स ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 217 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। इसमें ऑस्ट्रेलियाई आल राउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने महज़ 53 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेल स्कोर को 200 के पार पहुंचाया था।
जवाब में, रॉयल्स की तरह से यूसुफ पठान ने 28 गेंदों में 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली। ग्रीम स्मिथ ने भी 45 गेंदों में 71 रनों का योगदान दिया और कप्तान शेन वॉर्न ने 9 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलकर सफलतापूर्वक इतने विशाल स्कोर का पीछा किया।
#8 सबसे कम स्कोर का बचाव
आईपीएल में सबसे सफल टीमों में से एक, चेन्नई सुपर किंग्स के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर का बचाव करने का अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज़ है। आईपीएल सीज़न 2009 में डरबन में किंग्स इलेवेन पंजाब के खिलाफ खेले गए एक मैच में पंजाब ने सुपरकिंग्स को सिर्फ 116 रनों पर ही ढेर कर दिया था।
लेकिन उसके बाद कप्तान धोनी की सूझ बूझ भरी कप्तानी और गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई ने पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर सिर्फ 92 रन ही बनाने दिए। सुपरकिंग्स की तरफ से मुथैया मुरलीधरन, अश्विन और रैना ने 2-2 विकेट हासिल किये थे।