#2 सुनील नारेन (32 मैच)
इस सूची में दूसरा नाम कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के सुनील नारेन का है जिन्होंने 32 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। नारेन ने अपनी स्पिन से आईपीएल में बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं। केकेआर के लिए नारेन ने कई मैच अकेले अपनी गेंदबाजी से जितवाए हैं। आईपीएल 2022 में नारेन को ज्यादा विकेट नहीं मिले हैं लेकिन उन्होंने अपनी किफायती गेंदबाजी से दबाव जरूर बनाया है।
#1 कगिसो रबाडा (27 मैच)
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले रबाडा सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। रबाडा ने आईपीएल 2020 में यह उपलब्धि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हासिल की थी। तेज गेंदबाज ने शारजाह में चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए फाफ डू प्लेसी को अपना 50वां शिकार बनाया था। रबाडा ने सबसे तेज यह उपलब्धि मात्र 27 मैचों में हासिल की।
आपको बता दें कि रबादा ने जब यह उपलब्धि हासिल की थी तो वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं।