आईपीएल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल चुके 4 दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

#1 बिली स्टैनलेक

बिली स्टेनलेक

बिली स्टैनलेक को बीबीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद 2017 नीलामी में आरसीबी द्वारा चुना गया था। लम्बे कद के इस बल्लेबाज़ को उस साल पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। आरसीबी ने उस साल 4 विदेशी गेंदबाजों को चुना था ताकि उनकी गेंदबाजी में सुधार हो सके क्योंकि लगातार दूसरे साल मिचेल स्टार्क उनके लिए उपलब्ध नहीं थे।

स्टैनलेक काफी तेज़ गेंदबाजी करते हैं और अपनी लम्बाई का अच्छा उपयोग करते हैं। वह काफी ऊंचाई से गेंदबाजी करते हैं, जिसके चलते भारतीय घरेलू बल्लेबाज उनको खेलने में सहज नहीं होते हैं। लेकिन वह भी गलत समय पर इस टीम का हिस्सा बने। क्रिस गेल, शेन वॉटसन और एबी डीविलियर्स लगभग हर मैच में आरसीबी एकादश का हिस्सा थे।

ऐसे में चार में से तीन विदेशी स्लॉट पहले ही पक्के हो गए थे। चौथे स्थान के लिए एडम मिल्ने, टाइमल मिल्स, सैमुअल बद्री और स्टैनलेक के बीच एक प्रतियोगिता थी। स्टैनलेक दुर्भाग्यशाली थे क्योंकि वह पूरे सीज़न में केवल दो मैचों में खेल सके थे और यही कारण था कि कम मौकों के चलते उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने को नही मिला और वो दुर्भाग्यशाली रहे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now