Salary of Umpire and Cheerleader in IPL: सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल का 18वां सीजन अपना तड़का लगाने के लिए तैयार है। इस ब्लॉकबस्टर टी20 लीग के इस सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जैसे-जैसे घड़ी की टिक-टिक सुनाई दे रही है, वैसे-वैसे ही इस लीग का एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। जिसका आगाज होते ही पूरी वर्ल्ड क्रिकेट में इसका खुमार छा जाएगा।
दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड बीसीसीआई के बैनर तले होने वाली इस लीग में खिलाड़ियों पर तो पैसों की जबरदस्त बारिश होती है। जहां देश-दुनिया के खिलाड़ी करोड़ों में खेलते हैं। जहां इस बार तो मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों ने सभी रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले। प्लेयर्स को तो खूब पैसा मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग में अंपायर और मैदान में टीमों का उत्साह बढ़ाने वाली चीयरलीडर्स की सैलरी कितनी होती है? आईपीएल ने खिलाड़ियों को तो खूब पैसा दिया है। तो अंपायर्स और चीयरलीडर की सैलरी की बात भी जरूरी बन जाती है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं आईपीएल में अंपायर्स और चीयरलीडर्स को कितना पैसा मिलता है।
जानें आईपीएल अंपायर की सैलरी
इस मेगा टी20 लीग में सबसे पहले तो अंपायर को मिलने वाली सैलरी पर बात कर लेते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इस लीग में पिछले साल के सीजन में अंपायरिंग करने वाले अंपायर को ग्रुप दौर, प्लेऑफ राउंड और फाइनल मैच के लिए अलग-अलग सैलरी दी गई थी। यहां अंपायर को बीसीसीआई की तरफ से होटल में रहने के खर्चे से लेकर फ्लाइट, खाना-पीना सबकुछ व्यवस्था होती है। जहां उनकी सैलरी की राशि की बात करें तो लीग राउंड में आईपीएल में अंपायर को तकरीबन 4 हजार डॉलर यानी 3 लाख 46 हजार रुपये मिलते हैं। वहीं इसके बाद प्लेऑफ राउंड में इन ग्राउंड अंपायर्स को 6 हजार डॉलर यानी 5 लाख, 20 हजार रुपये मिलते हैं। वहीं फाइनल मैच में अंपायरिंग करने पर उन्हें 8 हजार डॉलर यानी 6 लाख 94 हजार रुपये मिलते हैं।
जानें आईपीएल चीयरलीडर की सैलरी
अब फैंस और अपनी टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने वाली चीयरलीडर्स को मिलने वाले पैसों की बात कर लेते हैं। इन चीयरलीडर्स को टीम फ्रेंचाइजी के द्वारा फ्लाइट के खर्चे से लेकर होटल में रहने-रूकने का खर्चा और साथ ही खाने-पीने के खर्चे का वहन किया जाता है। तो वहीं सैलरी की बात करें तो अलग-अलग फ्रेंचाइजी अलग-अलग राशि देती है। जिसमें 12 हजार से लेकर 17 हजार रूपये तक एक मैच के दिए जाते हैं। लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी ज्यादा पैसा देती हैं,जिसमें केकेआर सबसे ज्यादा सैलरी एक मैच में करीब 24 हजार रूपये देती है। तो वहीं आरसीबी और मुंबई इंडियंस के द्वारा 20 हजार रूपये दिए जाते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स 17 हजार रूपये एक मैच के पे करती है। इसके अलावा बाकी की फ्रेंचाइजी 12 हजार से लेकर 17 हजार के बीच देती हैं।