IPL Vijeta Team List

Last Modified Mar 21, 2024 16:38 IST

IPL Winners List - From 2008 to 2023


आइए जानते हैं अब तक किन-किन टीमों ने किस साल IPL का खिताब हासिल किया है

सालविजेतारनर अपस्थानटीमों की संख्याप्लेयर ऑफ द मैचप्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
2023चेन्नई सुपर किंग्सगुजरात टाइटंस अहमदाबाद10 डेवन कॉनवेशुभमन गिल
2022गुजरात टाइटंस राजस्थान रॉयल्सअहमदाबाद10 हार्दिक पांड्याजोस बटलर
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्सदुबई8फाफ डू प्लेसीहर्षल पटेल
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्सदुबई8ट्रेंट बोल्टजोफ्रा आर्चर
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सहैदराबाद8जसप्रीत बुमराहआंद्रे रसेल
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबादमुंबई8शेन वॉटसनसुनील नारेन
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट्सहैदराबाद8क्रुणाल पंड्याबेन स्टोक्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरबैंगलोर8बेन कटिंगविराट कोहली
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता8रोहित शर्माआंद्रे रसेल
2014कोलकाता नाइट राइडर्सपंजाब किंग्सबैंगलोर8मनीष पांडेग्लेन मैक्सवेल
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता9किरोन पोलार्डशेन वॉटसन
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई9मनविंदर बिसलासुनील नारेन
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नई10मुरली विजयक्रिस गेल
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसमुंबई8सुरेश रैनासचिन तेंदुलकर
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरजोहान्सबर्ग8अनिल कुंबलेएडम गिलक्रिस्ट
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्समुंबई8यूसुफ पठानशेन वॉटसन

IPL 2023 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अहमदाबाद में पिछले सीजन की विजेता गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्ज़ा किया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 214/4 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 15 ओवर में 171/5 का स्कोर बनाया और डकवर्थ-लुईस नियम से खिताबी जीत हासिल की। डेवन कॉनवे को 25 गेंदों में 47 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया।

IPL 2022 विजेता: गुजरात टाइटंस

पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेने वाली गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में खेले गये फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 130/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। हार्दिक पांड्या (3/17 एवं 30 गेंद 34) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया था।


IPL 2021 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2020 में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2021 के सीजन में जबरदस्त खेल दिखाते हुए फाइनल जीतकर अपनी चौथी ट्रॉफी जीती। फाइनल में सीएसके ने इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने फाफ डू प्लेसी के 86 रन की बदौलत 20 ओवर में 192/3 का स्कोर बनाया। जवाब में केकेआर अपने दोनों ओपनर्स के अर्धशतक के बावजूद पूरे ओवर खेलकर 165/9 का स्कोर ही बना पाई। चेन्नई के लिए शार्दुल ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। डू प्लेसी को शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था।



IPL 2021 Winner



IPL 2020 विजेता: मुंबई इंडियंस

पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने एक बा फिर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आईपीएल इतिहास में अपना पांचवा ख़िताब जीता। फाइनल में मुंबई इंडियंस का मुकाबला श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से था। फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने श्रेयस अय्यर के नाबाद 65 रन पंत की 56 रनों की पारी की बदौलत 156 रन बनाये। मुंबई के लिए बोल्ट ने 3 विकेट चटकाए। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को डी कॉक और रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा ने 68 रन का योगदान दिया और इसके बाद इशान किशन ने 33 रन की पारी खेल मुंबई को आसानी से पांच विकेट से मैच जिताया।




IPL 2019 विजेता: मुंबई इंडियंस


आईपीएल 2019 में फाइनल मुकाबला जीत कर मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ते हुए अपना चौथा ख़िताब जीता। फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रोमांच तरीके से चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एक कम स्कोर वाला मैच देखने को मिला। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पोलार्ड की नाबाद 41 रनों की पारी की मदद से 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शेन वॉटसन को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज अच्छा खेल नहीं दिखा पाया । चोटिल वॉटसन ने रन आउट होने से पहले 80 रन की साहसिक पारी खेली थी। मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी लेकिन मलिंगा ने शार्दुल को एलबीडबल्यू आउट कर मुंबई को 1 रन से जीत दिला दी।




IPL 2018 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स


दो साल के बैन के बाद आईपीएल 2018 में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पूरा टूर्नामेंट एक फिल्मी कहानी तरह रहा। टीम को लीग स्टेज में हर मैच में एक नया मैच विनर मिला और फाइनल में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपना तीसरा ख़िताब जीता। पहली पारी में, सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए और चेन्नई के सामने 179 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। चेन्नई सुपर किंग्स ने वॉटसन की शतकीय पारी की मदद से आसानी से लक्ष्य का पीछा किया और आठ विकेट से जीत हासिल की।



IPL 2017 विजेता: मुंबई इंडियंस


मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2017 के फाइनल में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का सामना किया। यह बहुत ही कम स्कोर वाला रोमांचक फाइनल था। मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 129 रन बनाये और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 130 रनों के आसान दिख रहे लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 128 रन ही बना पाई और 1 रन से मैच हार गयी।




IPL 2016 विजेता: सनराइजर्स हैदराबाद


सनराइजर्स हैदराबाद ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में 2016 के आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह RCB का तीसरा IPL फाइनल था और सनराइजर्स हैदराबाद का पहला फाइनल। 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने शानदार तरीके से की। गेल और विराट ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन इनके आउट होने के बाद पूरी बल्लेबाजी बिखर गयी और सनराइज़र्स हैदराबाद ने यह मुकाबला 8 रन से जीत लिया।




IPL 2015 विजेता: मुंबई इंडियंस


आईपीएल 2015 के फाइनल में मुंबई इंडियंस का मुकाबला अपनी चिरप्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था। फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन दिखया और चेन्नई सुपर किंग्स को पटखनी देने में कामयाबी हासिल की। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाये। चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 161 रन ही बना पाई और 41 रनों से मैच हार गयी।




IPL 2014 विजेता: कोलकाता नाइट राइडर्स


आईपीएल 2014 के फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) को हराकर केकेआर को अपनी कप्तानी में दूसरा आईपीएल ख़िताब जितवाया। फाइनल में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाये। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मनीष पांडेय ने 94 रन की पारी खेली तथा अन्य बल्लेबाजों की मदद से तीन विकेट से फाइनल मुकाबला जीतने में कामयाबी हासिल की।




IPL 2013 विजेता: मुंबई इंडियंस


पांच आईपीएल ख़िताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने साल 2013 में अपना पहला ख़िताब जीता था। फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए मुंबई ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 148 रन बनाये थे। 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी की टीम 125 रन ही बना पाई और 23 रन से मैच हार गयी।




IPL 2012 विजेता: कोलकाता नाइट राइडर्स


आईपीएल 2012 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पहला ख़िताब जीता था। फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना की 73 रन की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 190 रन बनाये। 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता के लिए मनविंदर बिस्ला ने एक यादगार 89 रन की पारी खेली। केकेआर ने 192 रन बनाकर 5 विकेट से यह मैच अपने नाम किया।




आईपीएल 2011 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स


आईपीएल 2011 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई और चेन्नई ने 58 रन से मैच जीत लिया।



आईपीएल 2010 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स


लगातार तीसरे साल प्लेऑफ तक पहुंचने और आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स से फाइनल में हारने के बाद, चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार 2010 में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। मुंबई इंडियंस 9 विकेट खोकर 20 ओवरों में केवल 146 रन बना पायी और लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही तथा 22 रनों से मैच हार गई।




आईपीएल 2009 विजेता: डेक्कन चार्जर्स


2008 में अंकतालिका में सबसे नीचे रहने वाली डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में आईपीएल का ख़िताब जीता। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल में डेक्कन चार्जर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 144 रनों का लक्ष्य रखा। आरसीबी 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी और 6 रन से मैच हार गयी।




IPL 2008 विजेता: राजस्थान रॉयल्स


आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था। उस सीजन सभी टीमों में ज्यादातर बड़े खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम में कुछ बड़े खिलाड़ियों को छोड़कर अन्य सभी युवा खिलाड़ी थे। इन युवा खिलाड़ियों ने शेन वॉर्न की कप्तानी में जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम को आईपीएल का पहला सीजन जिताया। फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के 164 रनों के लक्ष्य का राजस्थान रॉयल्स ने सफलतापूर्वक पीछा किया और 3 विकेट से मैच जीता।



IPL 2008 Winner




App download animated image Get the free App now