आईपीएल एकादश जिसमें सभी 11 चैंपियंस टीम के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं  

Enter caption

#9 सुनील नारेन – कोलकाता नाइटराडर्स (2012, 2014)

Enter caption

सुनील नारेन टी-20 के प्रभावी स्पिन गेंदबाज़ हैं। वो आईपीएल अतिहास के 7वें सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 112 विकेट हासिल किए हैं। उनमें रन को रोकने की भी क्षमता दिखाई देती है। इसलिए आईपीएल में उनकी इकॉनमी रेट 6.53 है। अब वो अच्छी बल्लेबाज़ी भी करते हुए देखे जा सकते हैं जो कि केकेआर टीम के लिए एक शुभ संकेत है।


#10 लसिथ मलिंगा – मुंबई इंडियंस (2013, 2015, 2017)

Enter caption

लसिथ मलिंगा के बिना आईपीएल एकादश की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। साल 2009 में वो मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े थे, और उसी साल उन्होंने 18 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल करियर में उन्होंने अब तक 154 विकेट हासिल कर लिए हैं। साल 2018 में वो किसी भी टीम में नहीं ख़रीदे गए थे, लेकिन इस साल उनकी आईपीएल में वापसी हो रही है। वो एक बार फिर मुंबई इंडियंस की जर्सी में नज़र आएंगे।


#11 जसप्रीत बुमराह – मुंबई इंडियंस (2013, 2015, 2017)

Enter caption

इस बात में कोई शक नई कि जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। जब से बुमराह मुंबई टीम का हिस्सा बने हैं ये टीम 3 बार आईपीएल ख़िताब जीत चुकी है। साल 2017 के आईपीएल सीज़न में बुमराह ने 7.35 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट हासिल किए थे। मुंबई को कामयाबी दिलाने में बुमराह का बहुत योगदान रहा है। वो आजकल टीम इंडिया के लिए खेलते हुए विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा रहे हैं।

लेखक- विश्वनाथ आरटी

अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Quick Links