Iqbal Abdulla joined DC as scout: भारत के पूर्व अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता और आईपीएल के ऑलराउंडर इकबाल अब्दुल्ला का क्रिकेट में योगदान जारी है। 35 वर्षीय अब्दुल्ला आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ बतौर एक टैलेंट स्काउट जुड़ गए हैं। उनके कंधो पर दिल्ली के लिए नए और युवा टैलेंट को खोजने की जिम्मेदारी है। बता दें कि अब्दुल्ला का आईपीएल करियर काफी ऊपर-नीचे रहा है। उन्होंने साल 2008-2017 के बीच तीन फ्रेंचाइजी के लिए खेला है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं। अब्दुल्ला ने 49 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 40 विकेट अपने नाम किए हैं। वह अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन के लिए जाने जाते थे।
साल 2023 में घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अब्दुल्ला ने क्रिकेट के मैदान से दूर रह बतौर एक दर्शक इसे समझा है। हालांकि वे अभी भी लेजेंड्स लीग क्रिकेट और मुंबई में होने वाले लोकल टूर्नामेंट्स से जुड़े हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने बतौर एक टैलेंट स्काउट अब्दुल्ला को अपने पास बुला लिया है। मिड डे से बात करते हुए अब्दुल्ला ने बताया कि विजय भारद्वाज और दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमंग बदानी ने उन्हें अप्रोच किया था।
अब्दुल्ला ने कहा, आखिरी आईपीएल से ठीक पहले विजय सर ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं दिल्ली से जुड़ना पसंद करूंगा? इस दौरान हेड कोच हेमंग बदानी भी मौजूद थे। मैं फिलहाल लेजेंड्स लीग क्रिकेट के साथ-साथ मुंबई में होने वाले कुछ अहम मैच में खेल रहा हूं। इन लोगों को मुझे देख ऐसा लगा होगा कि मैं युवा हूं और मैंने आईपीएल भी केला है।इसलिए फ्रेंचाइज के लिए युवा टैलेंट खोज सकता हूं।
अब्दुल्ला की मानें तो आईपीएल खिलाड़ियों के अंदर साहस, लड़ने की भावना और खेल की समझ होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रेशर वाली स्थिति में अपने डर को पीछे छोड़ गेम पर फ़ोकस करना आना चाहिए। आपको बताते चले कि आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरुआत की थी। टीम ने शुरुआत के लगातार चार मैच जीत विरोधी टीमों पर दबदबा बनाने की कोशिश की थी। पर बाद में उसके हाथ असफलता ही आई और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ से बाहर हो गई। दिल्ली कैपिटल्स अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल नहीं रहा है।