Irani Cup : मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी बड़ी पारी से चूके, गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज का बेहतरीन अर्धशतक 

मयंक अग्रवाल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए (Photo Courtesy : PTI)
मयंक अग्रवाल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए (Photo Courtesy : PTI)

राजकोट में आज से ईरानी कप (Irani Cup) की शुरुआत हुई। पहले दिन का खेल काफी हद तक सौराष्ट्र के नाम रहा। स्टंप्स तक रेस्ट ऑफ इंडिया ने 90 ओवर में 298/8 का स्कोर बना लिया था। रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से आईपीएल में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) ने बढ़िया पारी खेली और एक शानदार अर्धशतक जड़ा। हालाँकि, टीम के कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) जैसे बल्लेबाज अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए। सौराष्ट्र के लिए पार्थ भुट सबसे सफल गेंदबाज रहे।

टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान हनुमा विहारी ने बल्लेबाजी चुनी और टीम के ओपनर्स ने फैसले को सही भी साबित किया। साई सुदर्शन और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 18.2 ओवर में 69 रन जोड़े। मयंक 53 गेंदों में छह चौके की मदद से 32 रन बनाकर धर्मेंद्रसिंह जडेजा का शिकार बने। टीम ने 30वें ओवर में 100 रन पूरे किये। सुदर्शन ने 101 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और कप्तान हनुमा विहारी के साथ मिलकर लंच तक कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। लंच के समय तक रेस्ट ऑफ इंडिया ने 37 ओवर में 124/1 का स्कोर बना लिया था।

लंच के बाद, हनुमा विहारी का विकेट गिरा और वह 33 रन बनाकर पार्थ भट्ट की गेंद पर आउट हुए। सुदर्शन भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 164 गेंदों में 72 रन बनाकर 161 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। सरफ़राज़ खान ने निराश किया और वह सिर्फ 17 रन ही बना पाए। युवा यश ढुल भी 10 रन बनाकर चलते बने और चाय के समय तक स्कोर 67 ओवर में 203/5 हो गया।

चाय के बाद, केएस भरत और शम्स मुलानी के बीच छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। मुलानी ने 35 गेंदों में 32 और भरत ने 30 गेंदों में 36 रनों की तेज पारियां खेली। निचले क्रम से सौरभ कुमार ने नाबाद 30 रन बनाये और टीम को सस्ते में सिमटने नहीं दिया। नवदीप सैनी भी 8 रन बनाकर नाबाद थे। सौराष्ट्र की तरफ से पार्थ भट्ट ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। धर्मेंद्रसिंह जडेजा और युवराजसिंह डोडिया को भी दो-दो सफलताएं मिली।

Quick Links