भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते मंगलवार की रात आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में चार रन से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टी20 में मेजबान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया है। इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी सौंपी गई थी और उन्होंने कप्तान के तौर पर पहली सीरीज में ही क्लीन स्वीप हासिल किया है। दूसरा टी20 हाई-स्कोरिंग होने के बावजूद काफी करीबी रहा था और भारतीय टीम काफी दबाव में थी। यह मैच जीतने के बाद हार्दिक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
मैं अपने ऊपर दबाव नहीं आने देना चाहता था। मैं वर्तमान में रहना चाहता था और मैंने उमरान को बैक किया। उसके पास गति है और उसकी गति के सामने 18 रन बना पाना हमेशा कठिन होने वाला था। उन्होंने कुछ अदभुत शॉट लगाए और उनकी बल्लेबाजी बेहतरीन रही। आयरलैंड को क्रेडिट मिलना चाहिए और साथ ही हमारे गेंदबाजों को भी नर्व कंट्रोल करने के लिए क्रेडिट दिया जाना चाहिए।
"दुनिया के इस कोने में मिले प्यार के लिए फैंस को धन्यवाद"- हार्दिक
आयरलैंड में खेली गई इस सीरीज में भारतीय टीम को खूब सपोर्ट मिला। मैदान में अधिकतर दर्शक भारतीय टीम को सपोर्ट कर रहे थे और खास तौर से संजू सैमसन के फैंस की संख्या काफी अधिक देखने को मिली। हार्दिक ने फैंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा,
क्राउड के फेवरिट संजू और दिनेश थे। दुनिया के इस कोने का अनुभव लेना शानदार रहा। हमारे लिए काफी ज्यादा सपोर्ट था और हमने उनका मनोरंजन करने की कोशिश की। जिसने भी हमें सपोर्ट किया उन सबको धन्यवाद। एक बच्चे के तौर पर हमेशा भारत के लिए खेलना सपना होता है। अपनी कप्तानी में टीम को सीरीज जिताने का अनुभव बेहतरीन है। दीपक और उमरान के लिए मैं काफी खुश हूं।