Ireland Women Player Aimee Maguire Bowling Action: आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम इस वक्त भारत के दौरे पर है। जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज के पहले ही मैच में आयरलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। जिसमें आयरिश टीम की स्पिन बॉलर एमी मैग्वायर की बॉलिंग एक्शन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इंडिया वुमेंस टीम के खिलाफ राजकोट में खेले गए पहले वनडे मैच में एमी मैग्वायर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। लेकिन इस दौरान उनकी गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठे हैं और आईसीसी ने उनकी गेंदबाजी एक्शन को लेकर कार्रवाई करने की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं।
आयरिश महिला टीम की गेंदबाज एमी मैग्वायर की बॉलिंग एक्शन पायी गई संदिग्ध
राजकोट मैच में भारतीय महिला टीम की 6 विकेट से शानदार जीत रही। लेकिन एमी मैग्वायर ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था। लेकिन इसी बीच उनकी गेंदबाजी संदिग्ध पायी गई है। जिसके बाद अब आईसीसी के नियमों के अनुसार इस आयरिश स्पिन गेंदबाज एमी मैग्वायर की बॉलिंग एक्शन की जांच होगी। उनकी गेंदबाजी एक्शन की जांच कराने के लिए आईसीसी ने उन्हें 14 दिन की मोहलत दी है और उस दौरान उन्हें आईसीसी से मान्यता प्राप्त टेस्टिंग सेंटर पर जाकर एक्शन की जांच करानी होगी।
आईसीसी के इस एक्शन के बाद क्रिकेट आयरलैंड में हाई परफॉरमेंस के निदेशक ग्रीम वेस्ट ने कहा कि,
"स्टाफ और खिलाड़ी एमी (मैग्वायर) के इर्द-गिर्द एकजुट हो रहे हैं, उन्हें भरोसा दिला रहे हैं कि वह और भी बेहतर प्रदर्शन के साथ वापसी करेंगी और आने वाले कई सालों तक इंटरनेशनल स्टेज पर चमकती रहेंगी।
इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि,
"क्रिकेट आयरलैंड में हमारे हाई परफॉरमेंस कोचिंग और सहायता सेवाओं में जो अनुभव और विशेषज्ञता है, वह एमी को उपचारात्मक प्रोग्राम को पूरा करने के लिए देखरेख, सपोर्ट और मार्गदर्शन प्रदान करेगी, जो टीम के भारत से लौटने के बाद शुरू होगा।"
एमी मैग्वायर की बात करें तो 18 साल की इस युवा खिलाड़ी ने 2023 में अपने इंटरनेशनल करियर का डेब्यू किया। जिसके बाद वो अब तक 11 वनडे मैचों में 16 विकेट झटके हैं। तो वहीं 9 टी20 इंटरनेशनल में 9 विकेट झटके हैं।