बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड के स्क्वाड का ऐलान, गुजरात टाइटंस के गेंदबाज को मिली जगह 

आयरलैंड ने मजबूत स्क्वाड का ऐलान किया है
आयरलैंड ने मजबूत स्क्वाड का ऐलान किया है

बांग्लादेश के खिलाफ चैम्सफोर्ड में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज (IRE vs BAN) के लिए आयरलैंड ने अपना फुल स्ट्रेंथ स्क्वाड घोषित कर दिया है। इस स्क्वाड में बाएं हाथ के प्रमुख तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को भी शामिल किया गया है, जो मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2023 खेल रहे हैं। आयरलैंड के लिए भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में डायरेक्ट क्वालिफिकेशन के लिए यह सीरीज 3-0 से जीतना बेहद आवश्यक है। अगर आयरिश टीम यह सीरीज क्लीन स्वीप से जीत लेती है तो फिर दक्षिण अफ्रीका डायरेक्ट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायेगा।

आयरलैंड के मौजूदा खिलाड़ियों में लिटिल आईपीएल में एकमात्र खेलने वाले खिलाड़ी हैं और उम्मीद लगाई जा रही थी कि वह इस सीरीज को मिस करेंगे लेकिन उन्हें स्क्वाड में जगह दी गई है। इसका मतलब है कि वह गुजरात टाइटंस का साथ बीच में ही छोड़कर अपनी राष्ट्रीय टीम को ज्वाइन कर लेंगे। आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 9 मई से होनी है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक टाइटंस की टीम पांच मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी और इस मुकाबले के बाद जोशुआ लिटिल भारत से रवाना हो जायेंगे। इस वजह से वह लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबलों को मिस करेंगे।

आयरलैंड की टीम में क्रेग यंग भी शामिल हैं, जो चोट के कारण 2022-23 की अधिकांश सर्दियों में एक्शन में नहीं दिखे थे लेकिन पिछले महीने बांग्लादेश में टी20 सीरीज में वापसी की। वहीं घुटने की चोट के कारण बैरी मैक्कार्थी घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

आयरलैंड की टीम तीनों वनडे क्रमशः 9, 12 और 14 मई को खेलेगी। तीनों मुकाबले चैम्सफोर्ड में ही खेले जायेंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए आयरलैंड का स्क्वाड

एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), मार्क अडेयर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फियोन हैंड, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar