इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान, दिग्‍गज खिलाड़ी का हुआ चयन

England v  Ireland - ICC Men
पॉल स्‍टर्लिंग ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्‍ट शतक जमाया

आयरलैंड (Ireland Cricket team) को इंग्‍लैंड (England Cricket team) के खिलाफ अगले महीने लॉर्ड्स में टेस्‍ट मैच खेलना है। आयरलैंड ने 15 सदस्‍यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें पॉल स्‍टर्लिंग (Paul Stirling) को शामिल किया गया है। स्‍टर्लिंग ने इस साल आयरलैंड के लिए लाल गेंद से दूरी बनाने का फैसला किया था, लेकिन फिलहाल के लिए उन्‍होंने अपना मन बदल लिया है। स्‍टर्लिंग ने अपना कार्यभार प्रबंधन करने के लिए पिछले साल क्रिकेट आयरलैंड के साथ बातचीत करके यह फैसला किया था।

याद दिला दें कि आयरलैंड के श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैचों को दूसरे टेस्‍ट में तब्‍दील कर दिया गया था। स्‍टर्लिंग ने तब लाल गेंद क्रिकेट में वापसी की और गॉल में अपना पहला टेस्‍ट शतक जमाया था। इंग्‍लैंड के खिलाफ 1 जून से शुरू होने वाले लॉर्ड्स टेस्‍ट के लिए स्‍टर्लिंग को स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया है।

बता दें कि आयरलैंड पहले 26-28 मई तक एसेक्‍स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच खेलेगा। वहीं आयरलैंड ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को टेस्‍ट के लिए नहीं चुना है। अगर लिटिल खेलते तो टेस्‍ट डेब्‍यू करने में सफल होते। उन्‍होंने 2019 से कोई फर्स्‍ट क्‍लास मैच नहीं खेला, लेकिन अन्य प्रारूपों में आयरलैंड के प्रमुख खिलाड़‍ियों में से एक बन गए हैं।

आयरलैंड के राष्‍ट्रीय चयनकर्ता एंड्रयू व्‍हाइट ने कहा, 'भले ही आईपीएल समाप्‍त हो जाएगा, लेकिन हम जोशुआ लिटिल की फिटनेस को लेकर सतर्क हैं। वो हमारे लिए सफेद गेंद क्रिकेट में काम आएंगे।'

श्रीलंका दौरे पर गए क्रैग यंग और कॉनर ओलफर्ट को आयरलैंड ने टीम में शामिल किया है जबकि ओपनर मरे कमिंस और स्पिनर मैथ्‍यू हंफ्रे व बेन व्‍हाइट को बाहर का रास्‍ता दिखाया है। व्‍हाइट ने कहा कि इंग्‍लैंड में श्रीलंका की तुलना में स्थितियां एकदम अलग होंगी और इसलिए हमने एक स्पिनर के साथ जाने का फैसला किया है। उन्‍होंने साथ ही बताया कि कप्‍तान एंडी बालबिर्नी को विश्‍वास है कि उनके ऑलराउंडर्स टेस्‍ट मैच में धमाल करेंगे।

आयरलैंड का स्‍क्‍वाड इस प्रकार है: एंड्रू बैलबर्नी (कप्‍तान), मार्क अडेयर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, ग्राहम ह्यूम, टॉम मायेस, एंड्रयू मैकब्राइन, जेम्‍स मैकुलम, पीटर मूर्स, कॉनर ओलफर्ट, पॉल स्‍टर्लिंग, हैरी टेक्‍टर, लॉर्कन टकर और क्रैग यंग।

Quick Links