Ireland Announced Squads White Ball Matches Against WI: मई में मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत फिर से होने वाली है। आईपीएल 2025 के कारण काफी सारी बड़ी टीमें ब्रेक पर थीं। हालांकि, अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू होने वाला है और इसी कड़ी में आयरलैंड को अपने घर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बुधवार को आयरिश स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। दोनों स्क्वाड की कमान नियमित कप्तान पॉल स्टर्लिंग ही संभालेंगे, वहीं उनके डिप्टी के रूप में लोरकान टकर नजर आएंगे।आयरलैंड ने अपने वनडे स्क्वाड में मार्क अडेयर को शामिल नहीं किया है, जो फिलहाल इंजरी से जूझ रहे हैं। हालांकि, उन्हें टी20 स्क्वाड में रखा गया है और उम्मीद है कि वह सीरीज के शुरू होने तक फिट हो जाएंगे। इसके अलावा बेन व्हाइट और रॉस अडेयर भी केवल टी20 सीरीज ही खेलेंगे, क्योंकि उन्हें वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है।3 अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी चमकी किस्मतआयरलैंड ने अपने दोनों स्क्वाड में कुल 3 अनकैप्ड खिलाड़ी चुने हैं, जिनके डेब्यू करने की भी संभावना है। कैड कारमाइकल (दाएं हाथ के बल्लेबाज), टॉम मेयस (तेज गेंदबाज) और लियाम मैकार्थी (तेज गेंदबाज) को मौका मिला है। कारमाइकल और मेयस केवल वनडे खेलेंगे जबकि मैकार्थी को वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है।वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए आयरलैंड के स्क्वाडआयरलैंड का वनडे स्क्वाड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बैलबर्नी, कर्टिस कैम्फर, कैड कारमाइकल, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोश लिटिल, टॉम मेयस, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, लियाम मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंगआयरलैंड का टी20 स्क्वाड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडेयर, रॉस अडेयर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, लियाम मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंगबता दें कि साल 2019 के बाद से पहली बार आयरलैंड में वेस्टइंडीज की टीम खेलती नजर आएगी। इन दोनों टीमों के बीच सबसे पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी, जो 21 से 25 मई तक होगी और इसके बाद जून में 12 से 15 तक तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी। दोनों सीरीज के बीच ढाई हफ्ते का गैप उस दौरान वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे के कारण है।