Ireland dropped test captain Andy Balbirnie from T20I squad: आयरलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यूएई में दो टी20 और तीन वनडे मैच की सीरीज 27 सितंबर से खेलनी है, जिसके लिए आयरिश टीम के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। आयरलैंड ने कुछ खिलाड़ियों को सिर्फ टी20 और कुछ को सिर्फ वनडे मुकाबलों के लिए चुना है। टेस्ट कप्तान एंड्रू बैलबर्नी को टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। हालांकि, वह वनडे सीरीज में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। जून में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद आयरलैंड की इस सीरीज से वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी होगी।
एंड्रू बैलबर्नी को टी20 स्क्वाड में नहीं किया गया शामिल
आयरलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एंड्रू बैलबर्नी का पिछले कुछ समय से इस फॉर्मेट में प्रदर्शन खास नहीं था। इसी वजह से आयरलैंड ने टॉप ऑर्डर में बदलाव के दृष्टिकोण से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस खिलाड़ी ने आयरलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में 110 मैचों में 2392 रन बनाए हैं, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, इस साल खेली गई 12 पारियों में बैलबर्नी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 113.74 के स्ट्राइक रेट से 298 रन ही बनाए। माना जा रहा है कि उनकी गैरमौजूदगी में लोरकान टकर को पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है।
आयरलैंड के चयनकर्ता एंड्रू वाइट ने कहा कि इस दौरे पर हम जिस एक क्षेत्र का पता लगाएंगे, वह है हमारी टी20 टीम में टॉप ऑर्डर। हम एंड्रू बैलबर्नी के बाहर बैठने की स्थिति में कुछ नया आजमाएंगे। आगामी सीरीज में केवल दो टी20 हैं, लेकिन वे महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेंगे क्योंकि हम अपने प्रदर्शन के स्तर को फिर से बढ़ाने की कोशिश करेंगे। एंड्रू हमारे विचारों के केंद्र में बने हुए हैं और वनडे मैचों में बल्लेबाजी में पारी की शुरुआत करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज के लिए आयरलैंड का स्क्वाड
टी20 स्क्वाड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडेयर, रॉस अडेयर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मैथ्यू हम्फ्रेस, ग्राहम ह्यूम, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग
वनडे स्क्वाड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडेयर, एंड्रू बैलबर्नी, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, गेविन होए, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रेस, एंडी मैकब्राइन, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग