आयरलैंड ने पांचवें टी20 में जीत दर्ज कर अफगानिस्तान को सीरीज में 3-2 से हराया

गेम में बारिश के कारण काफी बाधा देखने को मिली
गेम में बारिश के कारण काफी बाधा देखने को मिली

आयरलैंड (Ireland) ने बारिश से प्रभावित पांचवें और अंतिम टी20 को 7 विकेट से जीतकर सीरीज में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 3-2 से पराजित कर दिया। अफगानिस्तान ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 95 रन बनाए। बारिश के कारण पारी आगे नहीं बढ़ी और आयरलैंड को 7 ओवरों में 56 रनों का लक्ष्य मिला। इसे उन्होंने दो गेंद शेष रहते 3 विकेट पर हासिल कर लिया और सीरीज अपने नाम कर ली।

टॉस जीतकर आयरलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई 10 और गुरबाज 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद इब्राहीम जाद्रान भी 8 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इन सबके बीच उस्मान गनी विकेट पर टिककर खेले। वह 40 गेंद में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। 15 ओवर में 5 विकेट पर 95 रन के स्कोर पर बारिश से मैच रोकना पड़ा। मार्क अडायर ने 3 और जोशुआ लिटल ने 2 विकेट झटके। बारिश के कारण समय खराब होने के बाद आयरलैंड की टीम को 7 ओवरों में 56 रनों का लक्ष्य दिया गया।

जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने कप्तान एंड्रू बैलबर्नी का विकेट गंवा दिया। वह 9 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद पॉल स्टर्लिंग 10 गेंद में 16 रन बनाकर चलते बने। मामला यहीं समाप्त नहीं हुआ और लॉर्कन टकर भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। वह 14 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इन विकेटों का असर हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल ने नहीं पड़ने दिया। दोनों ने क्रमशः 9 और 7 रन बनाए और टीम को 2 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दिलाकर ले गए। इसके साथ ही आयरलैंड की टीम ने सीरीज भी 3-2 से अपने नाम कर ली।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma