टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) वॉर्म अप मैच में आयरलैंड ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 33 रनों से हराकर चौंका दिया। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 177/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इससे पहले आयरलैंड ने पहले वॉर्म अप मैच में पापुआ न्यू गिनी को हराया था, वहीं बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और गैरेथ डेलानी के 88 (50 गेंद) रनों की धुआंधार नाबाद पारी की मदद से मजबूत स्कोर बनाया। कप्तान एंडी बैलबर्नी ने 22 गेंदों में 25, हैरी टेक्टर ने 23 गेंदों में 23 और पॉल स्टर्लिंग ने 16 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने दो और नासूम अहमद ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम कभी भी जीत की राह पर नहीं दिखी। नुरुल हसन ने 24 गेंदों में 38 और सौम्य सरकार ने 30 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। आयरलैंड की तरफ से मार्क अडेयर ने तीन, क्रेग यंग और जोश लिटिल ने दो-दो एवं सिमी सिंह और बेन वाइट ने एक-एक विकेट लिया।
टी20 वर्ल्ड कप में 17 अक्टूबर को बांग्लादेश का पहला मुकाबला ग्रुप बी में स्कॉटलैंड और 18 अक्टूबर को आयरलैंड का पहला मुकाबला ग्रुप ए में नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के पहले राउंड में आयरलैंड की टीम ग्रुप ए में श्रीलंका, नामीबिया और नीदरलैंड्स के साथ है, वहीं बांग्लादेश की टीम ग्रुप बी में स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान के साथ है।