Ireland beat Pakistan: आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए गए पाकिस्तान को करारा झटका लगा है और टीम को डबलिन में खेले गए पहले मैच में 5 विकेट से हार मिली। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 182/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 19.5 ओवर में 183/5 का स्कोर बनाया। आयरलैंड के एंडी बैलबर्नी को (55 गेंद में 77 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत ख़राब रही और अनुभवी मोहम्मद रिज़वान सिर्फ 1 रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हो गए। यहाँ से सैम अयूब और कप्तान बाबर आज़म के बीच जबरदस्त साझेदारी देखने को मिली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े और स्कोर को 90 के पार पहुँचाया। अयूब ने जबरदस्त पारी खेली और 29 गेंदों में 45 रन बनाये, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं, बाबर ने अर्धशतक लगाया लेकिन 43 गेंद में 57 रन बनाकर 15वें ओवर में 116 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
हालाँकि, आज़म खान और शादाब खान जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे और दोनों ही अपना खाता नहीं खोल पाए। फखर ज़मान (20) के साथ मिलकर इफ्तिखार अहमद ने स्कोर को 150 तक पहुँचाया और फिर शाहीन अफरीदी (14*) के साथ 13 गेंद में 32 रन की अविजित साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान टीम 180 के पार स्कोर बनाने में सफल रही। इफ्तिखार ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रन की तूफानी पारी खेली। आयरलैंड की तरफ से क्रेग यंग ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
17 साल बाद पाकिस्तान को दोबारा हराया
लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड को भी शुरूआती झटके लगे और टीम ने 27 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए। यहाँ से एंडी बैलबर्नी और हैरी टेक्टर की जोड़ी ने मोर्चा संभालने का काम किया एवं स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। टेक्टर ने 27 गेंद में 36 रन का योगदान दिया। वहीं, जॉर्ज डॉकरेल ने 12 गेंद में 24 रन बनाये। बैलबर्नी ने अर्धशतक जमाया लेकिन वह भी 55 गेंद में 77 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।
ऐसा लगा कि आयरलैंड के हाथों से मैच फिसल जायेगा लेकिन गैरेथ डेलानी (10*) और कर्टिस कैम्फर (15*) ने एक गेंद शेष रहते अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिला दी। पाकिस्तान की तरफ से अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
आपको बता दें कि इससे पहले आयरलैंड ने पाकिस्तान को 2007 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हराया था लेकिन उसके बाद से टीम को हर बार शिकस्त ही सहनी पड़ी थी। हालाँकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ और आयरलैंड ने जीत के साथ तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 12 मई को डबलिन में ही खेला जायेगा।