आयरलैंड (Ireland) की टीम ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे वनडे में बड़ा उलटफेर करते हुए 43 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। पहले खेलते हुए आयरलैंड ने 5 विकेट पर 290 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम 48.3 ओवर में 247 रन बनाकर आउट हो गई। सीरीज में आयरलैंड की टीम अब 1-0 से आगे हो गई है। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जो गलत साबित हुआ। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और बैलबर्नी ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। स्टर्लिंग 27 रन बनाकर आउट हो गए एंडी मैकब्रिन ने भी उसी शिद्दत के साथ बैलबर्नी का साथ देते हुए एक अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। मैकब्रिन 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हैरी टेक्टर और बैलबर्नी ने अर्धशतकीय भागीदारी की। इस बीच बैलबर्नी ने अपना शतक भी पूरा कर लिया और 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हैरी टेक्टर ने डॉकरेल के साथ मिलकर टीम का कुल स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया और खुद 79 रन बनाकर आउट हुए। डॉकरेल ने 23 गेंदों पर तेजी से 45 रन बनाए जिसके परिणामस्वरूप आयरलैंड ने 5 विकेट पर 290 रनों का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए फेहलुकवायो ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। रबाडा, महाराज और शम्सी ने 1-1 विकेट झटका।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम (5) का विकेट गंवा दिया। कप्तान टेम्बा बवुमा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से जैनेमन मलान और रैसी वैन डर डुसेन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को जीत की तरफ लेकर जा रहे थे तभी मैच का पासा पलटा। मलान 84 और वैन डर डुसेन 49 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड मिलर (24) सहित कुछ और विकेट गिरते ही जरूरी रन रेट बढ़ गया और दक्षिण अफ्रीका के सभी अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। आयरलैंड की टीम इतिहास रचने के करीब आ गई और इस मौके को नहीं जाने दिया। दक्षिण अफ़्रीकी टीम 9 गेंद शेष रहते 247 रन बनाकर आउट हो गई और आयरलैंड ने इतिहास रचते हुए 43 रनों से मैच जीत लिया। आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटल और एंडी मैकब्रिन ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
आयरलैंड: 290/5
दक्षिण अफ्रीका: 247/10