आयरलैंड ने अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करते ही खास लिस्ट में बनाई जगह, भारत और श्रीलंका जैसी टीमों को पछाड़ा

आयरलैंड ने एकमात्र टेस्ट में जीत के साथ ट्रॉफी पर कब्जा जमाया
आयरलैंड ने एकमात्र टेस्ट में जीत के साथ ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

शुक्रवार का दिन आयरलैंड क्रिकेट और उसके फैंस के लिए बेहद यादगार रहा, क्योंकि टीम को टेस्ट फॉर्मेट में अपनी पहली जीत का स्वाद मिला। अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने अफगानिस्तान (AFG vs IRE) को हराया और बड़ी उपलब्धि हासिल की।

आयरलैंड ने अफगानिस्तान को हराते ही सबसे कम मुकाबलों में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करने के मामले में कई बड़ी टीमों को पीछे छोड़ दिया। आईसीसी ने साल 2017 में आयरलैंम को टेस्ट का दर्जा दिया था और उसके बाद से टीम को अभी तक अपने सात मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन अब आठवें मुकाबले में उनके हाथ सफलता लगी।

आयरलैंड को अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करने में 10 से भी कम मैच लगे। उससे पहले केवल पांच टीमों ने ही ऐसा कारनामा किया था लेकिन अब आयरलैंड का नाम भी उस खास लिस्ट में शामिल हो गया है। भारत, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को अपनी पहली टेस्ट जीत के लिए लम्बा इन्तजार करना पड़ा था लेकिन आयरिश टीम ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया।

भारत की बात की जाए, तो टीम ने साल 1932 में अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था लेकिन उसे पहली जीत 25वें मैच में हासिल हुई थी। वहीं, श्रीलंका को 14 और न्यूजीलैंड को 45 मैच अपनी पहली टेस्ट जीत में लगे। इस मामले में न्यूजीलैंड सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम भी है।

आयरलैंड से भी कम मुकाबलों में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करने वाली टीमों में ऑस्ट्रेलिया (1), इंग्लैंड (2), पाकिस्तान (2), अफगानिस्तान (2) और वेस्टइंडीज (6) का नाम शामिल है।

अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड मुकाबले की बात की जाए, तो पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 155 का स्कोर बनाया, जवाब में आयरलैंड ने 263 का स्कोर बनाया। अपनी दूसरी पारी में अफगानिस्तान टीम 218 का ही स्कोर बना पाई और जीत के लिए मिले 111 के लक्ष्य को हासिल करने में आयरलैंड को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और 4 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now