Ireland canceled series against Afghanistan: आयरलैंड क्रिकेट का समर सीजन शुरू होने जा रहा है। इस समर सीजन में आयरलैंड क्रिकेट टीम कई देशों के साथ घरेलू सीरीज खेलने जा रही है, जिसमें उनकी एक सीरीज अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से होने वाली थी। लेकिन आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए अफगान से होने वाली होम सीरीज को रद्द करने का फैसला कर दिया है।
क्रिकेट आयरलैंड ने 11 मार्च, मंगलवार को अपने आगामी इंटरनेशनल शेड्यूल को जारी किया है। आयरिश क्रिकेट के इस शेड्यूल का हिस्सा अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली मल्टी फॉर्मेट की सीरीज भी थी। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते आयरिश क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान से होने वाली इस मल्टी फॉर्मेट की सीरीज को रद्द कर दिया है।
इस समर सीजन में आयरलैंड का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। जहां उन्हें इंग्लैंड मेंस टीम के साथ टी20 सीरीज खेलनी है तो साथ ही जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट टीम के साथ भी ऐतिहासिक सीरीज खेलनी है। ऐसे में अफगानिस्तान मेंस टीम के साथ होने वाली सीरीज के लिए वित्तीय कारणों का हवाला देते हुए क्रिकेट आयरलैंड ने फिलहाल के लिए रद्द कर दिया है।
वित्तीय दिक्कतों की वजह से इस सीरीज को किया गया रद्द
आईसीसी फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत आयरलैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की मेजबानी करनी थी। लेकिन अब इस पूरी सीरीज को ही कैंसल कर दिया है। आयरलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने साफ तौर पर बताया कि वित्तीय कारणों के चलते ये कदम उठाया गया है।
वॉरेन ड्यूट्रोम ने अपने बयान में कहा,
" यह अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली एक नियोजित सीरीज जो वित्तीय कारणों से आगे नहीं बढ़ेगी। यह फैसला शॉर्ट टर्म बजटीय दिक्कतों के साथ हमारे मैनेजमेंट का हिस्सा है, साथ ही यूनियन के रणनीतिक उद्देश्यों में बैलेंस प्रदान करने के लिए बोर्ड के आदेश को मानना जरूरी है।"
क्रिकेट आयरलैंड ने समर सीजन में इंटरनेशनल शेड्यूल को जारी किया है। जिसमें उनकी महिला क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और थाईलैंड से मैच खेलने हैं। ये मैच 9 से 18 अप्रैल के बीच होंगे। वैसे आईसीसी ने अभी तक इन मैचों के वेन्यू को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।