Paul Stirling Captain vs Pakistan : पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त आयरलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच डब्लिन में आज पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग के लिए ये मुकाबला काफी ऐतिहासिक होगा। इसकी वजह ये है कि पॉल स्टर्लिंग ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ ही किया था और अब वो उनके खिलाफ ही अपनी टीम की कप्तानी भी करेंगे। ऐसे में पॉल स्टर्लिंग के लिए ये लम्हा काफी भावुक हो सकता है।
पॉल स्टर्लिंग ने पाकिस्तान के खिलाफ 2009 में किया था टी20 डेब्यू
पॉल स्टर्लिंग ने 15 जून 2009 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इससे पहले वो वनडे में अपना डेब्यू कर चुके थे। उन्होंने 1 जुलाई 2008 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था लेकिन टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पर्दापण पाकिस्तान के खिलाफ 2009 में किया था। उस मैच में स्टर्लिंग ने 16 गेंद पर 17 रन बनाए थे और शाहिद अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। पाकिस्तान टीम ने उस मैच को 39 रन से जीता था।
पाकिस्तान के खिलाफ अब पॉल स्टर्लिंग करेंगे आयरलैंड की कप्तानी
अब 15 साल बाद पॉल स्टर्लिंग पाकिस्तान के ही खिलाफ आयरलैंड टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। स्टर्लिंग को पिछले साल ही आयरलैंड टीम की कप्तानी मिली थी। इससे पहले एंडी बैलबर्नी टीम के कप्तान थे लेकिन उनकी कप्तानी में टीम भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग को कुछ समय तय कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया गया और फिर फुल टाइम कप्तान बना दिया गया। पॉल के सामने अब पाकिस्तान की बड़ी चुनौती है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। पहला टी20 मुकाबला 10 मई को खेला जाएगा। दूसरा टी20 12 मई को होगा और तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 14 मई को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों ही मुकाबले डब्लिन के कैस्टल एवेन्यू क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। इस टूर का समापन होने के बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। जहां पर 22 मई से चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।