आयरलैंड की टीम बांग्लादेश दौरे (BAN vs IRE) पर है। वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के बीच 27 मार्च से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होना है। हालाँकि, इस सीरीज के शुरू होने से पहले क्रिकेट आयरलैंड ने एक अहम जानकारी देते हुए बताया कि टीम के नियमित कप्तान एंड्रू बैलबर्नी को आराम दिया गया है और वह सीरीज का हिस्सा नहीं होने। उनकी जगह सीनियर खिलाड़ी और उपकप्तान पॉल स्टर्लिंग कप्तानी करेंगे, जबकि उनके डिप्टी के रूप में लोरकान टकर नजर आएंगे।
बांग्लादेश आई आयरलैंड को इस दौरे पर सभी फॉर्मेट में मैच खेलने हैं। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से हुई थी और अब टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर एकमात्र टेस्ट भी होना है।
हेड कोच हेनरिक मलान ने एंड्रू बैलबर्नी को आराम दिए जाने को लेकर कहा,
एंड्रयू को आगामी टेस्ट और मई में होने वाली वर्ल्ड कप सुपर लीग सीरीज की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ब्रेक लेना था। श्रीलंकाई वनडे सीरीज को अब दूसरे टेस्ट मैच में बदल दिया गया है, अब उन्हें इस टी20 आई सीरीज से आराम दिया जाएगा।
आयरलैंड को मई में श्रीलंका का दौरा करना है। पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दौरे पर एकमात्र टेस्ट और दो वनडे होने थे लेकिन दोनों देशों के बोर्ड ने आपसी सहमति के बाद, वनडे मैचों को हटाकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना तय किया है। इस तरह आयरलैंड पहली बार किसी टीम के खिलाफ एक से अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। उन्होंने अभी तक जितने भी मुकाबले खेले हैं, वो एकमात्र टेस्ट के रूप में ही खेले हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली बुरी तरह हार
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में आयरलैंड को 2-0 से हार का मुंह देखना पड़ा। सीरीज में एक मुकाबला रद्द हो गया था लेकिन अन्य दो मुकाबलों में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को बुरी तरह हराया। सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने 183 रनों से और तीसरे मुकाबले में दस विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।