इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड टीम (Ireland Cricket Team) का ऐलान हो गया है। दोनों टीमों के बीच 20 से 26 सितंबर के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और इसके लिए आयरलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पॉल स्टर्लिंग को टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान भी टीम की कप्तानी की थी।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच हेडिंग्ले, ट्रेंट ब्रिज और ब्रिस्टल में तीनों वनडे मैच खेले जाएंगे। आयरलैंड की टीम में एंडी बैलबर्नी, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल और हैरी टेक्टर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
आयरलैंड मेंस टीम के नेशनल सेलेक्टर एंड्रयू व्हाइट ने टीम सेलेक्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
टीम में ज्यादातर पुराने खिलाड़ी ही हैं। हालांकि कई सारे बदलाव भी हम करने जा रहे हैं। टॉप ऑर्डर में हम कुछ अहम बदलाव करेंगे। एंडी बैलबर्नी और पॉल स्टर्लिंग ओपन करेंगे। इस सलामी जोड़ी की समझ काफी अच्छी है और हमें लगता है कि वनडे क्रिकेट में ये जोड़ी काफी लंबे समय तक टीम को आगे लेकर जा सकती है। हमारे लिए ये सीरीज काफी अहम है क्योंकि हमें अपनी वनडे टीम को डेवलप करना है। 2020 के बाद पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ हमारी टीम कोई वनडे मैच खेलेगी और इसको लेकर सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडेयर, एंडी बैलबर्नी, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, एंडी मैकब्रायन, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम और क्रेग यंग।
आपको बता दें कि हाल ही में आयरलैंड ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी हिस्सा लिया था और कई खिलाड़ियों ने उस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम इंग्लैंड के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।