Pakistan Team: आयरलैंड की पुरुष टीम को क्रिकेट जगत में काफी साल हो चुके हैं लेकिन उसे अपने घर के बाहर कम ही मौकों पर बड़ी टीमों के खिलाफ दौरे करने का मौका मिला है। इस बीच क्रिकेट आयरलैंड की तरफ से बड़ा ऐलान हुआ है और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया है कि 2025 में आयरलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। यह पहला मौका होगा जब आयरिश पुरुष टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाने का मौका मिलेगा। आयरलैंड को 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं। यह दौरा सितंबर 2025 के लिए निर्धारित फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) का एक हिस्सा था।
हालाँकि, अभी सिर्फ आयरलैंड के पाकिस्तान दौरे की पुष्टि हुई है लेकिन मैचों के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। यह दौरा आयरलैंड महिला के पाकिस्तान दौरे के मद्देनजर भी है, जिसने नवंबर 2022 में 3 वनडे और 3 टी20 भी खेले थे।
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और क्रिकेट आयरलैंड के अध्यक्ष ब्रेन मैकनीस से मुलाकात के बाद इस फैसले को अंतिम रूप दिया गया।
क्रिकेट आयरलैंड ने बयान जारी कर पाकिस्तान जाने की पुष्टि की
क्रिकेट आयरलैंड के प्रमुख ब्रायन मैकनीस ने संकेत दिया कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ चर्चा अच्छी थी और यह सहमति हुई कि आयरलैंड अगले साल पाकिस्तान का दौरा करेगा, जो एशियाई देश में उनके पुरुष पक्ष की पहली यात्रा होगी। उन्होंने कहा,
"हमें अध्यक्ष नकवी का डबलिन में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है और हमारी बैठक बहुत ही उपयोगी रही। आयरलैंड में पीसीबी अध्यक्ष की उपस्थिति की बहुत सराहना की गई और यह दोनों बोर्डों के बीच उत्कृष्ट संबंधों का एक मजबूत संकेतक है। चर्चा व्यापक थी, और भविष्य में पुरुषों और महिलाओं संभावित शेड्यूल की खोज के बारे में थी। मुझे बहुत खुशी है कि हम अगले साल पुरुषों के दौरे पर सहमत होने में सक्षम थे। यह एक और ऐतिहासिक पहला दौरा होगा, जो 2022 में हमारी वरिष्ठ महिलाओं द्वारा पाकिस्तान के दौरे के बाद आएगा।"
आपको बता दें कि मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम आयरलैंड में है, जहाँ दोनों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाना है।