आयरलैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे बारिश के कारण रद्द

आयरलैंड (Ireland) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पहला वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। पहली पारी के दौरान आई बारिश के बाद ही मुकाबले को रद्द करना पड़ा। आयरलैंड की टीम ने 40।2 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाए थे और यहाँ से बारिश ने खलल डाला। हालांकि पूरी कोशिश हुई थी कि मैच को कम ओवरों का किया जाए लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन आयरलैंड ने सधी हुई शुरुआत की। पॉल स्टर्लिंग और विलियम पोर्टरफील्ड ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। स्टर्लिंग 13 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद पोर्टरफील्ड ने बैलबर्नी के साथ मिलकर एक अर्धशतकीय भागीदरी निभाई। यह साझेदारी बत्रेज शम्सी ने तोड़ी और पोर्टरफील्ड को 63 रन पर पवेलियन लौटाया। उनके बाद बैलबर्नी भी 65 रन बनाकर चलते बने। हैरी टेक्टर ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन 25 रन पर आउट हो गए। मार्क अडैर 16 और डॉकरेल 1 रन बनाकर खेल रहे थे, इस समय बारिश के कारण मैच रोक दिया गया। रबाडा ने 2 विकेट चटकाए। शम्सी और फेहलुकवायो को 1-1 विकेट मिला।

पिच को कवर्स से ढकने के बाद बारिश तेज हुई और इसके रुकने का इंतजार भी किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। यह और तेज होती चली गई। कुछ देर के लिए बारिश रुकी तब निरीक्षण में पाया गया कि आउटफील्ड खेलने के लिए उपयुक्त नहीं है। विचार विमर्श के बाद अम्पायरों ने मैच रद्द करने का ऐलान कर दिया। दोनों टीमों की नजरें अब अगले मैच पर रहेंगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now