यूएई में फरवरी के अंतिम सप्ताह से अफगानिस्तान और आयरलैंड (AFG vs IRE) के बीच मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेली जानी है और इसके लिए मंगलवार को आयरिश टीम ने अपने अलग-अलग स्क्वाड घोषित कर दिए हैं। 15 सदस्यीय टेस्ट स्क्वाड में चुने गए मैथ्यू फोस्टर, बैरी मैकार्थी, थियो वैन वोर्कोम और क्रेग यंग ऐसे चार खिलाड़ी हैं, जिनके पास टेस्ट डेब्यू का मौका होगा। टेस्ट टीम की कमान एंड्रू बैलबर्नी संभालेंगे, जबकि सीमित ओवरों की सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी पॉल स्टर्लिंग के कन्धों पर होगी, जो टेस्ट स्क्वाड में भी हैं।
आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच अभी तक एक ही टेस्ट मुकाबला हुआ है, जिसमें अफगान टीम ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। उस दौरान स्क्वाड में चुने गए खिलाड़ियों में से सिर्फ 5 को ही 28 फरवरी से होने वाले मुकाबले के लिए टीम में चुना गया है। इसके बाद 7 से 18 मार्च के बीच शारजाह में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे।
आयरलैंड पुरुष टीम के चयनकर्ता एंड्रू वाइट ने कहा,
हमने दुनिया के इस हिस्से में पिछले एक दशक में काफी क्रिकेट खेली है, इसलिए परिस्थितियां खिलाड़ियों के लिए कुछ हद तक परिचित होनी चाहिए। मुख्य रूप से सफेद गेंद के फॉर्मेट में, जबकि 12 सप्ताह का अंतर रहा है, टीम को दिसंबर में जिम्बाब्वे के सफल दौरे से इस सीरीज में कुछ आत्मविश्वास और गति लेनी चाहिए। गर्मियों से पहले हमारी तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज महत्वपूर्ण है जिसमें टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। यह हमेशा एक बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता होती है और मुझे उम्मीद है कि यह एक कड़ी टक्कर वाली सीरीज होगी, जिसका मैं बहुत उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं।
अफगानिस्तान के खिलाफ मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम
टेस्ट: मार्क अडेयर, एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू फोस्टर, ग्राहम ह्यूम, एंडी मैकब्रायन, बैरी मैकार्थी, जेम्स मैककोलम, पीजे मूर, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, थियो वैन वोर्कोम, क्रेग यंग
वनडे: मार्क अडेयर, एंड्रू बैलबर्नी, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू फोस्टर, ग्राहम ह्यूम, एंडी मैकब्रायन, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, थियो वैन वोर्कोम, क्रेग यंग
टी20: मार्क अडेयर, रॉस अडेयर, एंड्रू बैलबर्नी, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सीरीज का कार्यक्रम
28 फरवरी - 3 मार्च: अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (टेस्ट मैच, अबू धाबी)
7 मार्च: अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (वनडे, शारजाह)
9 मार्च: अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (वनडे, शारजाह)
12 मार्च: अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (वनडे, शारजाह)
15 मार्च: अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (टी20, शारजाह)
17 मार्च: अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (टी20, शारजाह)
18 मार्च: अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (टी20, शारजाह)