Hindi Cricket News: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान

Ankit
आयरिश टीम
आयरिश टीम

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान हो गया है। एकदिवसीय और टी-20 दोनों टीम में सिमी सिंह और शेन गेटकेट अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। एकदिवसीय टीम की कमान नियमित कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड को सौंपी गई है, जबकि टी-20 टीम की अगुवाई अनुभवी गैरी विल्सन करेंगे।

Ad

इससे पहले आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली थी, जो 1-1 से बराबरी पर छूटी थी। पिछली सीरीज में टीम में शामिल जॉर्ज डॉकरेल और बैरी मैकार्थी इस टीम में अपनी जगह नही बना पाए हैं। बाकी पिछली सीरीज के सभी खिलाड़ी इस टीम में चुने गए हैं।

गौरतलब है कि आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच तीन एकदिवसीय मैच और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। एकदिवसीय सीरीज की शुरूआत 1 जुलाई से जबकि टी-20 सीरीज की शुरुआत 10 जुलाई से होनी है।

यह भी पढ़ें:क्रिस गेल ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी सीरीज

एकदिवसीय सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम:

विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), मार्क अडेयर, एंड्रयू बालबीर्नी, शेन गेटकेट, टाइरोन केन, एंड्रयू मैकब्राइन, जेम्स मैक्कलम, टिम मुर्टघ, केविन ओ'ब्रायन, बॉयड रैंकिन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, लोरकन टकर और गैरी विल्सन।

टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम:

गैरी विल्सन (कप्तान), मार्क अडेयर, एंड्रयू बालबीर्नी, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकेट, टायरोन केन, जोश लिटिल, केविन ओ ब्रायन, बॉयड रैंकिन, पॉल स्टर्लिंग, ग्रेग थॉम्पसन, लोरकन टकर और क्रेग यंग।

एकदिवसीय सीरीज का शेड्यूल:

आयरलैंड vs जिम्बाब्वे, 1 जुलाई 2019 (ब्रेडी)

आयरलैंड vs जिम्बाब्वे, 4 जुलाई 2019 (स्टोरमोंट)

आयरलैंड vs जिम्बाब्वे, 7 जुलाई 2019 (स्टोरमोंट)

टी-20 सीरीज का शेड्यूल:

आयरलैंड vs जिम्बाब्वे, 10 जुलाई 2019 (स्टोरमोंट)

आयरलैंड vs जिम्बाब्वे, 12 जुलाई 2019 (ब्रेडी)

आयरलैंड vs जिम्बाब्वे, 14 जुलाई 2019 (ब्रेडी)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications