वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल अब भारत के खिलाफ अगस्त-सितंबर में होने वाली घरेलू सीरीज में संन्यास लेंगे। वह अब विश्व कप के बाद संन्यास नहीं ले रहे हैं। गौरतलब है कि उन्होंने पहले विश्व कप के बाद संन्यास की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने अपने फैसले को बदल दिया है।
क्रिस गेल ने इस बारे में कहा, “अभी मेरे करियर का अंत नहीं हुआ है। अभी मैं कुछ मैच और खेलूंगा। शायद विश्व कप के बाद एक और सीरीज। फिर हम देखते हैं क्या होता है। मैं शायद भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलूं। उसके बाद मैं निश्चित तौर पर वनडे भी खेलूंगा, हालांकि मैं टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लूंगा।”
विश्व कप के बाद अगस्त-सितंबर में भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, जहां टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जानी है। वेस्टइंडीज के मीडिया मैनेजर फिलिप स्पूनर ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "हाँ, क्रिस भारत के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज खेलेंगे।"
इससे पहले क्रिस गेल ने फरवरी महीने में अपने संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने विश्व कप को अपना अंतिम पड़ाव बताया था। गेल ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था, "पचास ओवर के क्रिकेट में, निश्चित रूप से यह विश्व कप मेरे करियर का अंत है। मैं वहां रेखा खींचना चाह रहा हूं या मुझे यह कहना चाहिए कि मैं खुद को अलग कर रहा हूँ। अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए।"
यह भी पढ़ें: उम्र के फर्जीवाड़े को लेकर रसिक सलाम पर लगा दो साल का बैन
वेस्टइंडीज का प्रदर्शन इस विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा है। जेसन होल्डर की अगुवाई में कैरिबियन टीम ने अब तक सिर्फ एक मैच जीता है, जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। विश्व कप में वेस्टइंडीज का अगला मैच भारत के खिलाफ 27 जून को खेला जाएगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं