जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज रसिक सलाम पर बीसीसीआई ने दो साल का प्रतिबंध लगाया है। उन पर यह कार्यवाई उम्र छिपाने के आरोप में की गई है। कुछ दिन पहले ही इसका खुलासा हुआ था। गौरतलब हो कि रसिक सलाम इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आये थे। उन्हें मुंबई इंडियस ने 20 लाख रुपयों में अपने साथ शामिल किया था। रसिक जम्मू-कश्मीर के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेल चुके हैं।
बीसीसीआई ने इस बारे में विज्ञप्ति जारी कर कहा, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रसिक सलाम पर दो साल का प्रतिबंध लगाया है, क्योंकि उन्होंने उम्र का फर्जी प्रमाणपत्र जमा किया था।" इसके परिणामस्वरूप युवा तेज गेंदबाज रसिक सलाम को इंग्लैंड में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज की भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह प्रभात मौर्य को टीम में शामिल किया है। प्रियम गर्ग की अगुवाई वाली भारतीय अंडर-19 टीम 15 जुलाई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच वॉर्सेस्टर में खेला जाएगा।
रसिक सलाम ने इस बार आईपीएल में अपना पर्दापण किया था। उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल के उद्घाटन मैच में गेंदबाजी भी की थी। वह आईपीएल खेलने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर बने थे। उनसे पहले परवेज रसूल और मंजूर डार आईपीएल में हिस्सा ले चुके हैं।
दायें हाथ के तेज गेंदबाज रसिक सलाम ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर के लिए अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरूआत गुवाहाटी के खिलाफ की थी। उन्होंने सिर्फ दो प्रथम श्रेणी मैच खेले और 7 विकेट हासिल किए। इस बीच उन्होंने 45 रन भी अपने नाम किये। मगर रसिक चर्चा में तब आये जब उन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का मौका मिला।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं ।