कोरोना वायरस के कारण अब एक और क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हो गया है। आयरलैंड का जिम्बाब्वे दौरा स्थगित कर दिया गया है। आयरलैंड की टीम अगले महीने जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली थी लेकिन अब उसे पोस्टपोन कर दिया गया है।
आयरलैंड की टीम अप्रैल में जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली थी। वहां पर उसे 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। पहला मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जाने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया है। इस सीरीज का शेड्यूल अब फिर से बनाया जाएगा। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड और आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के इस सीजन के आयोजन के लिए 7 विकल्पों पर हुई चर्चा, जानिए पूरी लिस्ट
फैसले के बारे में बताते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट के एक्टिंग मैनेजिंग डायरेक्टर गिवमोरे मकोनी ने कहा कि ये फैसला पूरी तरह से एहतियात के तौर पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हम अगले महीने बुलावायो में आयरलैंड टीम की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार थे लेकिन दुनिया भर में जिस तरह से पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी लगी हुई है, उसे देखते हुए इस दौरे को रद्द करना ही सही फैसला था। हमने आपसी सहमति से मिलकर ये फैसला किया है। खिलाड़ियों और फैंस की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। एक बार इस वायरस के कंट्रोल में आ जाने पर हम सीरीज को फिर से रिशेड्यूल करेंगे।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल समेत दुनिया भर में सभी स्पोर्टिंग इवेंट को रद्द कर दिया गया है। आईपीएल का आयोजन पहले 29 मार्च से होने वाला था लेकिन अब इसका आयोजन 15 अप्रैल से होगा। अगर 15 अप्रैल तक स्थिति में सुधार नहीं होता है तो फिर इसे पोस्टपोन किया जा सकता है।