चेम्सफोर्ड में खेले गए तीसरे वनडे (IRE vs BAN) में बांग्लादेश ने आयरलैंड को रोमांचक मैच में 4 रन से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। पहले खेलते हुए बांग्लादेश टीम ने 48.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 274 रन बनाये, जवाब में आयरलैंड पूरे ओवर खेलकर 270/9 का ही स्कोर बना पाई। बांग्लादेश के मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (4/44) को प्लेयर ऑफ़ द मैच और नजमुल होसैन शंटो को सीरीज के दौरान 196 रन बनाने और 1 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को 18 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनर रोनी तालुकदार 4 रन बनाकर मार्क अडेयर का शिकार बने। पिछले मुकाबले में शतक बनाने वाले नजमुल होसैन शंटो ने 35 रनों की पारी खेली और 67 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। लिटन दास ने 35 और तौहीद हृदय ने 13 रनों का योगदान दिया। कप्तान तमीम इक़बाल ने अच्छी बल्लेबाजी की और 82 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में मुशफिकुर रहीम और मेहदी हसन मिराज ने अच्छी पारियां खेली और टीम के स्कोर को 250 के पार ले गए। रहीम 45 रन बनाकर 261 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। मेहदी 37 भी रन बनाकर चलते बने। नीचे के बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिके और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही आउट हो गई। आखिरी 5 विकेट सिर्फ 14 रन के अंतराल पर गिर गए। आयरलैंड की तरफ से मार्क अडेयर ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और ओपनर स्टीफन डोहेनी 4 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रू बैलबर्नी के बीच एक जबरदस्त शतकीय साझेदारी देखने को मिली और दोनों मिलकर स्कोर को 126 तक ले गए। इस बीच बैलबर्नी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्टर्लिंग ने भी 73 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। हैरी टेक्टर और लोरकन टकर ने भी अच्छी पारियां खेली और क्रमशः 45 और 50 रन बनाये। यहाँ से कुछ विकेट गिरे और आखिरी दो ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 24 रन बनाने थे। 49वें ओवर में 14 रन आये और अब अंतिम ओवर में 10 रनों की दरकार थी। आखिरी ओवर डालने आये हसन महमूद ने पहले मार्क अडेयर (20) को चलता किया और फिर एंडी मैकब्रायन (4) को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी।।