बीती रात खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 31 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही कीवी टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर देने वाली आयरलैंड पहले टी20 मुकाबले में मेहमान टीम को टक्कर नहीं दे पाई। मैच हारने के बाद आयरलैंड के कप्तान एंड्रू बैलबर्नी (Andrew Balbirnie) काफी निराश थे। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
हमने काफी अच्छी शुरुआत की थी और पावरप्ले में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने आखिरी 10 ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की थी और एक अच्छा टोटल खड़ा किया था। हम अपने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए और इसका अंत जिस तरीके से हुआ वह शर्मनाक है। बीच के ओवरों में हमने कुछ साझेदारी की, लेकिन हम कुछ भी स्थाई नहीं कर पाए।
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। आयरलैंड की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। स्कोर का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पावरप्ले में ही अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए।
वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर कुछ खास नहीं कर पाए और पावरप्ले में ही पवेलियन लौट चुके थे। मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने लगातार पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बढ़ते हुए रन रेट के दबाव में आयरलैंड ने लगातार विकेट गंवाए। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने धारदार गेंदबाजी की। फर्ग्यूसन ने 3.2 ओवर में केवल 14 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए।