Ireland Women vs England Women, 2nd T20I : आयरलैंड और इंग्लैंड वुमेंस टीम के बीच डब्लिन में दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। इस दौरान आयरलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड महिला टीम को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड वुमेंस टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। आयरलैंड ने जवाब में इस टार्गेट को 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह यह सीरीज 1-1 से बराबर रही। इंग्लैंड ने पहला मैच जरूर जीता था लेकिन दूसरे मुकाबले में आयरलैंड ने चौंकाते हुए शानदार जीत हासिल की।
आयरलैंड महिला टीम की कप्तान गैबी ल्युईस ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। ब्रायोनी स्मिथ और टैमी ब्यूमोंट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 44 रनों की साझेदारी की। इस दौरान स्मिथ ने 26 गेंद पर 5 चौके की मदद से 28 रन बनाए। जबकि टैमी ब्यूमोंट ने 34 गेंद पर 7 चौके की मदद से 40 रनों की पारी खेली। इसके बाद पेज स्कोलफील्ड ने भी बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 21 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। वहीं जॉर्जिया एडम्स ने 15 गेंद पर 23 रनों की पारी खेलकर टीम को 169 के स्कोर तक पहुंचाया। आयरलैंड की तरफ से तीन गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए।
ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने जबरदस्त पारी खेल टीम को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज एमी हंटर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। हालांकि इसके बाद कप्तान गैबी ल्युईस और ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 79 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। गैबी ने 35 गेंद पर 5 चौके की मदद से 38 रन बनाए और ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 51 गेंद पर 13 चौके की मदद से 80 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से आयरलैंड महिला टीम की जीत का रास्ता आसान हो गया। ली पॉल ने भी निचले क्रम में 27 गेंद पर 27 रनों का योगदान दिया और एक गेंद शेष रहते टीम को टार्गेट तक पहुंचा दिया।