RCB स्टार की कप्तानी में इंग्लैंड को मिली शर्मनाक हार, आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर

आयरलैंड महिला टीम ने इंग्लैंड को हराने में सफलता हासिल की (Photo Credit:X/@cricketireland, @englandcricket)
आयरलैंड महिला टीम ने इंग्लैंड को हराने में सफलता हासिल की (Photo Credit:X/@cricketireland, @englandcricket)

Ireland Women upset England Women in 3rd ODI: आयरलैंड दौरे पर इंग्लैंड महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अजेय बढ़त बना रखी थी लेकिन बुधवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में बड़ा उलटफेर हो गया। बारिश से प्रभावित मुकाबले में आयरलैंड महिला टीम ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस मेथड से 3 विकेट से हराने में कामयाबी पाई। बेलफास्ट में खेले गए तीसरे वनडे में बारिश के कारण 22-22 ओवर निर्धारित किए गए लेकिन इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 20.5 ओवर में ही 153 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में आयरलैंड ने 155 के संशोधित लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह आयरलैंड ने साल 2001 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली वनडे जीत दर्ज की। हालांकि, हार के बावजूद सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया।

कप्तान गेबी लुईस ने खेली मैच जिताऊ पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड को एमी हंटर के साथ मिलकर कप्तान गेबी लुईस ने शानदार शुरुआत दिलाई और इन दोनों ने 51 रन जोड़े। हंटर ने 18 गेंद पर 18 रन की ही पारी खेली। ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 11 रन का योगदान दिया। इसके बाद, लुईस को लीह पॉल का साथ मिला और दोनों स्कोर को 137 तक ले गईं। इस दौरान आयरिश कप्तान अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहीं और आउट होने से पहले 56 गेंद पर 10 चौके की मदद से 72 रन की पारी खेली। मामला आखिरी ओवर में पहुंचा, जिसमें आयरलैंड को 6 गेंद पर 8 रन चाहिए थे और स्कोर 147/4 था। इंग्लैंड की लॉरेन फिलर ने पहली 5 गेंद पर 4 रन खर्च किए और 3 विकेट भी चटकाए लेकिन अंतिम गेंद पर अलाना डाल्ज़ेल ने चौका लगाकर आयरलैंड को यादगार जीत दिला दी

टैमी ब्यूमोंट के अलावा अन्य बल्लेबाज रहीं फ्लॉप

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण टीम संभल ही नहीं पाई। ओपनर टैमी ब्यूमोंट ने सबसे ज्यादा रन बनाए और उनके बल्ले से 42 गेंद पर 52 रन की पारी आई, जिसमें सात चौके भी शामिल रहे। हालांकि, उनके अलावा अन्य कोई भी 21 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाया और हालत ऐसी रही कि टीम पूरे ओवर खेले बिना ही ढेर हो गई। आयरलैंड की तरफ से ऐमी मागुइरे ने गेंद से कहर बरपाया और पांच विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now